Dhoka Shayari in Hindi – जब भरोसे को ठेस पहुँचे

धोखा सिर्फ एक लम्हा नहीं होता, वो एक ऐसा ज़ख्म होता है जो वक़्त के साथ भी पूरी तरह नहीं भरता।
जब किसी अपने से चोट मिलती है, तो वो दर्द कहीं ज़्यादा गहरा होता है — क्योंकि भरोसे के टूटने की आवाज़ सबसे ज्यादा भीतर तक गूंजती है।
Dhoka Shayari in Hindi उन्हीं बिखरे जज़्बातों की आवाज़ है, जो कह नहीं पाते — बस दिल में रह जाते हैं।

कई बार इंसान मुस्कुराता है लेकिन अंदर से बिल्कुल खाली होता है, क्योंकि जिसे अपना समझा… वही पराया निकल गया।
उस एक धोखे की वजह से मोहब्बत पर से, रिश्तों पर से और खुद पर से भी यकीन उठने लगता है।
ऐसे समय में शायरी एक राहत बन जाती है — एक रास्ता, जहां हम अपने टूटे हुए एहसासों को बयां कर सकते हैं।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे दर्दभरी और सच्चे जज़्बातों से लिपटी Dhoka Shayari in Hindi,
जो न सिर्फ आपके दर्द को अल्फ़ाज़ देगी, बल्कि उस खालीपन को भी थोड़ी राहत देगी जो दिल में रह गया है।
क्योंकि जब दिल टूटता है, तो सबसे पहले शायरी ही वो ज़ुबान बनती है, जिससे हम खुद से बात कर पाते हैं।

बेवफा से हो गए है तुम्हारे इरादे सनम , लगता है प्यार नहीं है तुम्हे हमसे सनम ।

बेवफा से हो गए है तुम्हारे इरादे सनम , लगता है प्यार नहीं है तुम्हे हमसे सनम ।

मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं जिसमे तुम ना हो !

मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं जिसमे तुम ना हो !

जीते जी मौत से रूबरू होना है , तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो  ।

जीते जी मौत से रूबरू होना है , तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो ।

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में , तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में , तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।

जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

किसी के साथ गलत करके , अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

किसी के साथ गलत करके , अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही हो ।

तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही हो ।

साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

इज़हार करने से पहले अपना मुह मोड़ते तो शायद इतना दर्द ना होता जितना अब हो रहा है

इज़हार करने से पहले अपना मुह मोड़ते तो शायद इतना दर्द ना होता जितना अब हो रहा है

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को, मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को, मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है

अपनों की फितरत में ही है धोखा देना क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता!

अपनों की फितरत में ही है धोखा देना क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता!

धोखा भी बादाम की तरह है , जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है!

धोखा भी बादाम की तरह है , जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है!

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी आँखे बंद थी किसी की याद में, और मौत धोखा खा गयी।

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी आँखे बंद थी किसी की याद में, और मौत धोखा खा गयी।

शोक मनाओ साहब, अब हम तुम्हारे नहीं रहे ।

शोक मनाओ साहब, अब हम तुम्हारे नहीं रहे ।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए , ना सोचा ना समझा खफा हो गए दुनिया में किसको हम अपना कहे अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए , ना सोचा ना समझा खफा हो गए दुनिया में किसको हम अपना कहे अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।

धोका तूने ऐसा दिया, मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया ।

धोका तूने ऐसा दिया, मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया ।

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं , खामोशियां मार देते हैं!

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं , खामोशियां मार देते हैं!

पहले उन्होंने हमारा दिल चुराया फिर उस दिल से अपना दिल लगाया थोडा बहुत खेलकर हमारे दिल से फिर तोड़ने के लिए जोरो से गिराया!

पहले उन्होंने हमारा दिल चुराया फिर उस दिल से अपना दिल लगाया थोडा बहुत खेलकर हमारे दिल से फिर तोड़ने के लिए जोरो से गिराया!

यूँ न कहो कि क़िस्मत की बात है , मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है !

यूँ न कहो कि क़िस्मत की बात है , मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है !

  धोखा देकर ऐसे चले गए, जैसे कभी जानते ही नहीं थे. अब ऐसे नफरत जताते हो, जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

धोखा देकर ऐसे चले गए, जैसे कभी जानते ही नहीं थे. अब ऐसे नफरत जताते हो, जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।

पत्थर से दिल लगाने से पहले देख लेना, कि वो धड़क रहा है या नहीं।

पत्थर से दिल लगाने से पहले देख लेना, कि वो धड़क रहा है या नहीं।

शुक्र है खुदा का, जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू वरना रात में भीग जाने वाले तकिये, हमारे राज बया कर देते।

शुक्र है खुदा का, जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू वरना रात में भीग जाने वाले तकिये, हमारे राज बया कर देते।

 प्यार के बदले मुझे धोखा मिला, फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला। बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,   वो तुम्हे कभी ना दे रुला।

प्यार के बदले मुझे धोखा मिला, फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला। बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो, वो तुम्हे कभी ना दे रुला।

सवाल जहर का नहीं था वो तो में पि गया तकलीफ तो लोगों को तब हुई फिर भी जब में जी गया।

सवाल जहर का नहीं था वो तो में पि गया तकलीफ तो लोगों को तब हुई फिर भी जब में जी गया।