Dhokebaaz Dost Status for WhatsApp & Instagram
कहते हैं दोस्ती भरोसे पर टिकी होती है… लेकिन जब वही दोस्त धोखा दे जाए, तो वो ज़ख्म सबसे गहरा होता है।
दुश्मन के वार से ज़्यादा दर्द उस दोस्त की मुस्कराती ग़द्दारी देती है, जिससे आपने अपने हर राज बाँटे थे।
Dhokebaaz Dost Status उन्हीं झूठे दोस्तों के लिए है — जो सामने हँसते हैं और पीछे वार करते हैं।
कभी जिनसे हर दिन बात होती थी, आज वही लोग ग़ैरों से भी ज़्यादा अजनबी लगते हैं।
और जब दोस्ती में मिले धोखे की आग दिल में जल रही हो, तो उसे बाहर निकालने का सबसे बेहतर तरीका होता है —
शब्दों के ज़रिए उन्हें आईना दिखाना। शायरी और स्टेटस तब एक तलवार बन जाते हैं, जो सीधे उनके नकलीपन को काटते हैं।
इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे करारे, खरे और सच्चाई से भरे हुए Dhokebaaz Dost Status for WhatsApp & Instagram,
जो उन नकली चेहरों को लफ़्ज़ों से बेनकाब कर देंगे।
क्योंकि असली दोस्ती तो उम्रभर साथ देती है — और जो बीच रास्ते धोखा दे जाए, वो सिर्फ नाम का “दोस्त” होता है।