Toote Dil Ki Shayari, Status aur Images – जब दर्द लफ़्ज़ बन जाए

कभी-कभी दिल इस क़दर टूटता है कि न आँसू बयां कर पाते हैं और न ही खामोशी राहत देती है। टूटे हुए दिल का दर्द वही समझ सकता है जिसने किसी को हद से ज़्यादा चाहा हो, और बदले में सिर्फ़ खामोशियाँ पाई हों। जब उम्मीदें दम तोड़ देती हैं, और चाहतें अधूरी रह जाती हैं, तब हर धड़कन एक सवाल बन जाती है – “आख़िर मैंने क्या ग़लत किया था?”

Toote Dil Ki Shayari ऐसे ही अधूरे जज़्बातों की आवाज़ है, जो किसी के चले जाने के बाद भी रुकी नहीं, बल्कि और भी गहराई से उभर कर सामने आई। ये शायरी उन लम्हों की तस्वीर है, जब मुस्कुराहट के पीछे एक तूफ़ान छुपा होता है, और हर स्टेटस के पीछे एक टूटा हुआ सपना।

इस पोस्ट में हम आपके साथ बाँट रहे हैं कुछ दिल को छू जाने वाली टूटे दिल की शायरी, इमोशनल स्टेटस, और दर्द भरी इमेजेस, जो ना सिर्फ़ आपके एहसास को शब्द देंगे, बल्कि शायद किसी और टूटे दिल तक भी पहुँच जाएँ। क्योंकि जब दर्द लफ़्ज़ बन जाए... तो शायरी बन जाती है।

मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती, जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना !

मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती, जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना !

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उसे, सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते !

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उसे, सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,  जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,  बस जीने की वजह बदल जाती है  !

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती, बस जीने की वजह बदल जाती है !

अब नहीं है मुझे तेरी जरुरत, कभी लौट कर मत आना!

अब नहीं है मुझे तेरी जरुरत, कभी लौट कर मत आना!

बाकी सब तो बेहद हसीन था, बस मेरा दिल नहीं टूटना चाहिये था !

बाकी सब तो बेहद हसीन था, बस मेरा दिल नहीं टूटना चाहिये था !

मैं तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूँ मेरी जान, मैंने जिंदगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है !

मैं तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूँ मेरी जान, मैंने जिंदगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है !

काश कोई ऐसा भी होता जिंदगी में, जो बिना कुछ कहे दिल की बातें सुन लेता!

काश कोई ऐसा भी होता जिंदगी में, जो बिना कुछ कहे दिल की बातें सुन लेता!

जिस दिन उसपे दिल आया था, उस दिन मौत आ जाती तो अच्छा था !

जिस दिन उसपे दिल आया था, उस दिन मौत आ जाती तो अच्छा था !

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर, तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली !

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर, तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली !

हम पहले भी कहाँ मिलते थे खैर अब तो बिमारी का मौसम है !

हम पहले भी कहाँ मिलते थे खैर अब तो बिमारी का मौसम है !

ऐ दिल तू समझा कर बात को, जिसे तू खोना नही चाहता वो तेरा होना नही चाहता !

ऐ दिल तू समझा कर बात को, जिसे तू खोना नही चाहता वो तेरा होना नही चाहता !

अब तेरे शहर तो आऊँगा मैं, पर किसी और से मिलने !

अब तेरे शहर तो आऊँगा मैं, पर किसी और से मिलने !

अफ़सोस तो इस बात का है की उसे मेरी कमी से कोई गम नहीं

अफ़सोस तो इस बात का है की उसे मेरी कमी से कोई गम नहीं

ना जाने तू मेरा क्यूँ होना नहीं चाहते, पर मैं तेरा साथ खोना नहीं चाहता !

ना जाने तू मेरा क्यूँ होना नहीं चाहते, पर मैं तेरा साथ खोना नहीं चाहता !

बेवफा नहीं थी वो, उसे बेटी होने का फर्ज भी तो निभाना था !!

बेवफा नहीं थी वो, उसे बेटी होने का फर्ज भी तो निभाना था !!

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको, दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई !

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको, दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई !

इस मतलबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना, बिन बुलाए आने वाले अक़्सर बिन बताए चले जाते हैं !

इस मतलबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना, बिन बुलाए आने वाले अक़्सर बिन बताए चले जाते हैं !

उन परिंदों को क़ैद रखना मेरी फितरत नहीं, दिल के पिंजरे में रहकर जो दूसरों के साथ उड़ने का शौक़ रखते हों !!

उन परिंदों को क़ैद रखना मेरी फितरत नहीं, दिल के पिंजरे में रहकर जो दूसरों के साथ उड़ने का शौक़ रखते हों !!

हमने भी अपना दिल तोड़ रखा है, हमारी वाली ने भी हमें छोड़ रखा है !

हमने भी अपना दिल तोड़ रखा है, हमारी वाली ने भी हमें छोड़ रखा है !

साथ भी अकेला,राह भी अकेली कैसी है यह मोहब्बत की पहेली!

साथ भी अकेला,राह भी अकेली कैसी है यह मोहब्बत की पहेली!

ये दिल ही है जिसे हारने की आदत हो गई है, वरना जहाँ भी हमने दिमाग लगाया फतह ही पायी है !

ये दिल ही है जिसे हारने की आदत हो गई है, वरना जहाँ भी हमने दिमाग लगाया फतह ही पायी है !