सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात
हो तो ख़ास होती है हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो, खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं!
Good Morning
मै चूड़ियों की खनक से उसे पास बुलाती हूँ किसी को शक ना हो जाये थोड़ा घबराती हूँ लेकिन उसको देखने की चाहत में उसके घर के सामने से जाते हुए चूड़ियां खनखनाती हूँ