Intezaar Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Intezaar Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Heart Touching Intezaar Shayari

ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है, फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।

कुछ रिश्ते ऐसे भी बताया जाता है एक दिन मिलने के लिए महीनों इंतजार किया जाता है!

उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ, पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया, उसका गुरूर हि टूट गया।

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

तू आस न छोड़ना, तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है।

तुम्हे बस “Ignore” करना आता है कभी सोचा है तुम्हे सामने वाला कितनी उम्मीद से “Message” करता है।

किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें, या तो इश्क़ करें, या तो अपने काम से इश्क़ करें।

कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़, कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।

इस दिल चाहता है उसे बेशुमार प्यार करना उसके साथ कुछ प्यार के बाते करना नसीब में लिखा है सिर्फ उसकी इंतजार करना

अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है, उसके बिना ये कटते ही नहीं है।

उसे कैसे बताएं कि अभी भी इंतज़ार है उसका।

उसकी दीदार के लिए हम आज भी उसे याद करते है उसे हमारी जरूरत नहीं फिर भी हम उसका “Intezaar” रेहता हैं

अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम, फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।

मै हर वक़्त तेरे इंतजार करता हूं ये मेरे सनम मै कीसी और से नहीं सिर्फ तुम से प्यार करता हूं!

इस बहते दर्द को मत रोको, यह तो सज़ा है किसी के इंतेज़ार की लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी, पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.

मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है के पल भी ना गुजरे तेरे बिना हर वक़्त में रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में

उन्हें मुझसे नफ़रत थी और मुझे घमंड, अजीब हैं नफ़रत करने वाले भी हर महफ़िल मे हमारी चर्चा करते हैं।

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।

बात करने के लिए तो बहुत से लोग है लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे, ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन, ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे.

अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतिज़ार की ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे ऐ गर्दिशो तुम्हें ज़रा ताख़ीर हो गई अब मेरा इंतिज़ार करो मैं नशे में हूँ.

हमें आता नहीं था इकरार करना ना जाने कैसे कर बैठे प्यार करना रुकते नहीं थे किसी के लिए ना जाने कैसे कर रहे है इंतज़ार तेरा

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेके नाम तेरा, मुदत से बैठा हु ये आस पाले, कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.

बहुत हुआ इंतजार तेरे और ना रहा जाता है अब जलदी से हो एक हसीन मुलाकात मै करो आपसे मेरी सरी दिल की बात!

Intezaar Shayari Images - Download and Share

ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है, फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।
कुछ रिश्ते ऐसे भी बताया जाता है एक दिन मिलने के लिए महीनों इंतजार किया जाता है!
उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ, पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया, उसका गुरूर हि टूट गया।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
तू आस न छोड़ना, तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है।
तुम्हे बस “Ignore” करना आता है कभी सोचा है तुम्हे सामने वाला कितनी उम्मीद से “Message” करता है।
किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें, या तो इश्क़ करें, या तो अपने काम से इश्क़ करें।
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़, कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
इस दिल चाहता है उसे बेशुमार प्यार करना उसके साथ कुछ प्यार के बाते करना नसीब में लिखा है सिर्फ उसकी इंतजार करना
अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है, उसके बिना ये कटते ही नहीं है।
उसे कैसे बताएं कि अभी भी इंतज़ार है उसका।
उसकी दीदार के लिए हम आज भी उसे याद करते है उसे हमारी जरूरत नहीं फिर भी हम उसका “Intezaar” रेहता हैं
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम, फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
मै हर वक़्त तेरे इंतजार करता हूं ये मेरे सनम मै कीसी और से नहीं सिर्फ तुम से प्यार करता हूं!
इस बहते दर्द को मत रोको, यह तो सज़ा है किसी के इंतेज़ार की लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी, पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
मोहब्बत हम तुझसे बेशुमार करते है के पल भी ना गुजरे तेरे बिना हर वक़्त में रहूं सिर्फ तेरे इंतज़ार में
उन्हें मुझसे नफ़रत थी और मुझे घमंड, अजीब हैं नफ़रत करने वाले भी हर महफ़िल मे हमारी चर्चा करते हैं।
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
बात करने के लिए तो बहुत से लोग है लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है
दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे, ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन, ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे.
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतिज़ार की ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे ऐ गर्दिशो तुम्हें ज़रा ताख़ीर हो गई अब मेरा इंतिज़ार करो मैं नशे में हूँ.
हमें आता नहीं था इकरार करना
ना जाने कैसे कर बैठे प्यार करना
रुकते नहीं थे किसी के लिए
ना जाने कैसे कर रहे है इंतज़ार तेरा
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
बहुत हुआ इंतजार तेरे और ना रहा जाता है अब जलदी से हो एक हसीन मुलाकात मै करो आपसे मेरी सरी दिल की बात!