Khatu Shyam Status in Hindi – श्याम नाम में है सच्ची शांति

जब जीवन थम सा जाए, मन बेचैन हो और उम्मीदें डगमगाने लगें — तब एक ही नाम भीतर से आवाज़ देता है: "खाटू के श्याम"।
वो सिर्फ एक देवता नहीं, बल्कि टूटे दिलों की ढाढ़स, और बिखरे जीवन का संबल हैं।
Khatu Shyam Status in Hindi उन्हीं श्रद्धा भरे जज़्बातों की आवाज़ है, जो हर उस इंसान को छू जाती है जो सच्चे मन से श्याम को पुकारता है।

श्याम बाबा की भक्ति में ना दिखावा है, ना शोर — बस एक मौन विश्वास है, जो हर मुश्किल घड़ी में साथ निभाता है।
जो उनके दर पर एक बार दिल से सिर झुका दे, उसके जीवन की राहें खुद-ब-खुद आसान होने लगती हैं।
उनकी झलक, उनका नाम, और उनकी कृपा — ये तीनों मिलकर वो शांति देते हैं जो दुनिया की कोई दौलत नहीं दे सकती।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे सुंदर और भावपूर्ण Khatu Shyam Status in Hindi,
जो आपकी आस्था को शब्दों में पिरोएंगे और हर स्टेटस के जरिए श्याम बाबा का आशीर्वाद फैलाएंगे।
क्योंकि जब दिल में श्याम बस जाएं, तब जीवन की हर उलझन खुद-ब-खुद सुलझने लगती है।

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं !

ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं !

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी, श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी!

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी, श्याम के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी!

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद !

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद !

मेरे श्याम तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया, जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया !

मेरे श्याम तेरी मेरी मोहब्बत का राज उस वक्त खुल गया, जब दिल तेरी कसम खाने से मुकर गया !

तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ, ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ!

तेरे दर पर आने से पहले में बहुत कमजोर होता हूँ, ओर जब छू लेता हूँ तेरी चौखट तो में कुछ और होता हूँ!

अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे, हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे!

अजब हैं तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे, हर लेता हैं पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे!

जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती !

जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो, वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती !

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई, तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई !

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई, तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई !

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर, ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।

चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर, ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर।

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी !

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा, चाहत रंग दिखलाएगी, प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल हैं, श्याम से तुझे मिलाएगी !

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद, श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा !

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा !

भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना, दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना।

भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना, दीन दयालु रुक नहीं सकता, श्याम’ को पड़ता ही हैं आना।

साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया, तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ !

साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया, तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ !

आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए, हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।

आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला कार मिल जाए, हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा, तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये।

सब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की !

सब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की !

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है।

श्याम तेरे मुख के उजाले से रोशन मेरा संसार है चरणों को छोड़ मैं जाऊँ कहाँ इन्हीं में मेरा घर द्वार है।

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये.

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये.

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता, तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता ।

सांवरे अगर तेरा सहारा ना होता, तो सुन्दर संसार हमारा ना होता, तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा ना होता ।

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का, जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का !

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का, जब श्याम की पलबल छाया हो, तो क्या बिगडे़गा दीवाने का !

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो  तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम 
तेरे ही नाम से।

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं।

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं।

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा, ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।

मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी साँसोँ से हटाऊँ कैसे, तेरी चाहत को पूजा है मैंने, तेरी सूरत से नजरे हटाऊँ कैसे!

मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी साँसोँ से हटाऊँ कैसे, तेरी चाहत को पूजा है मैंने, तेरी सूरत से नजरे हटाऊँ कैसे!

शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं, और कहीं झुकने ना देना ये अरदास लगाते हैं !

शीश के दानी तेरे चरणों में हम अपना शीश झुकाते हैं, और कहीं झुकने ना देना ये अरदास लगाते हैं !

लिखा तेरे मंदिर पे हारे का सहारा, इसी नाम से बजता है डंका तुम्हारा। जय श्री श्याम

लिखा तेरे मंदिर पे हारे का सहारा, इसी नाम से बजता है डंका तुम्हारा। जय श्री श्याम

तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा, मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं, तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं, तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं !

तेरा शुक्र कैसे करूं मेरे बाबा, मैं तो रत्ती भर भी तेरे काबिल नहीं, तेरे प्रेम से जिन्दा हूँ मैं, तेरे सिवा इन लहरों का कोई साहिल नहीं !

साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ,,।

साँवरे तेरी एक नजर ने दिल काबू में कर लिया तेरे दीदार का तेरे द्वार का मैं दीवाना हुआ मैं दीवाना हुआ,,।

रटता जपता वंदन करता, श्याम आप का कीर्तन करता एक रोज़ वर्णन न काफी, इसलिए वंदन में रोज ही करता।।

रटता जपता वंदन करता, श्याम आप का कीर्तन करता एक रोज़ वर्णन न काफी, इसलिए वंदन में रोज ही करता।।

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ, बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ!

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला, फिर भी बेफिक्र रहता हूँ, बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वाला, जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूँ!

मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे, चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।।

मेरे श्याम- ये जिन्दगी का सफर, कटे तेरे सम्मान मे, चाहे आधी ही हो जिन्दगी, पर गुजरे तेरे गुणगान में।।

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है , तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है, इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे मेरे श्याम. हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है , तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है, इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे मेरे श्याम. हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है।

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में, पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला !

बड़े शौक से उतरे थे ऐ श्याम तेरे इश्क के समंदर में, पहली लहर ने ही ऐसा डुबाया की अब तक किनारा ना मिला !

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।

बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है, नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे, मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है!!

बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है, नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे, मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है!!

कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी, एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी !

कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी, एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी !

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है, बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है, बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।

खाटू जब भी जाओगे, मन की मुरादे पाओगे, सच्चा है दरबार श्याम का, भर के झोली लाओगे।।

खाटू जब भी जाओगे, मन की मुरादे पाओगे, सच्चा है दरबार श्याम का, भर के झोली लाओगे।।

जयकारा खाटू वाले का, क्या से क्या कर देता है, जो बोले उसके जीवन में, खुशीयाँ भर देता है।

जयकारा खाटू वाले का, क्या से क्या कर देता है, जो बोले उसके जीवन में, खुशीयाँ भर देता है।

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं, ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं !

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं, ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं !

बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की, पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की,जय श्री श्याम.

बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की, पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की,जय श्री श्याम.

हारे का ये साथी मेरा लखदातार है, तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।।

हारे का ये साथी मेरा लखदातार है, तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।।

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ, बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ !

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ, बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही हैं जिसके सहारे मैं चलता हूँ !

पांचों उंगलियां नहीं है बराबर, सब किस्मत के  अनुसार मिले, है उसकी किस्मत बहुत बड़ी, जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले। जय श्री श्याम

पांचों उंगलियां नहीं है बराबर, सब किस्मत के अनुसार मिले, है उसकी किस्मत बहुत बड़ी, जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले। जय श्री श्याम

हाथ जोड़कर विनती करू, है करुणामय बाबा श्याम, सुख में , दुख मे , हर घडी जपु तुमारा नाम ।

हाथ जोड़कर विनती करू, है करुणामय बाबा श्याम, सुख में , दुख मे , हर घडी जपु तुमारा नाम ।

उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी, पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी!

उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी, पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी!

ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति,जय श्री श्याम।।

ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति,जय श्री श्याम।।

एक वक़्त ऐसा भी दो मुझे मेरे श्याम, जिसमें मेरा मन बिलकुल खाली हो, भर सकूँ मैं तेरी भक्ति उसमें, सिर्फ तू ही उसका माली हो… ।। जय श्री श्याम ।।

एक वक़्त ऐसा भी दो मुझे मेरे श्याम, जिसमें मेरा मन बिलकुल खाली हो, भर सकूँ मैं तेरी भक्ति उसमें, सिर्फ तू ही उसका माली हो… ।। जय श्री श्याम ।।

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं !

मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं !

कोई कहता है चांद से प्यारा है तू, कोई कहता है हारे का सहारा है तू, पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम, मेरे लिये तो जीने का सहारा है तू।।

कोई कहता है चांद से प्यारा है तू, कोई कहता है हारे का सहारा है तू, पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम, मेरे लिये तो जीने का सहारा है तू।।

लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन सर पर हाथ हो मेरे श्याम का तो लकीरों की जरूरत नहीं होती।

लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन सर पर हाथ हो मेरे श्याम का तो लकीरों की जरूरत नहीं होती।