Safar Shayari in Hindi – जब रास्ते भी कहानी कहने लगें

ज़िंदगी एक लंबा सफ़र है — कभी सीधा, कभी टेढ़ा, कभी तनहाइयों भरा, तो कभी यादों से रौशन। हर मोड़, हर रास्ता, एक नई कहानी कहता है। कुछ रास्ते ऐसे होते हैं जो हमें मंज़िल की ओर ले जाते हैं… और कुछ बस हमें खुद से मिलवा देते हैं। Safar Shayari उन्हीं लम्हों की दास्तान है जो चलते-चलते दिल में उतर जाते हैं।

इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए हैं Safar Shayari in Hindi, जो सिर्फ़ रास्तों की बात नहीं करती, बल्कि उस अहसास की भी करती है जो हर सफर में साथ चलता है — कभी किसी की याद बनकर, कभी किसी की कमी बनकर। साथ ही आपको मिलेंगे शायरी जैसे Status और तन्हा लेकिन खूबसूरत Images, जो हर उस राही को समर्पित हैं जिसने सफर में खुद को कहीं खोया भी है, और पाया भी।

क्योंकि जब रास्ते खामोश हों, तब शायरी ही वो आवाज़ होती है जो दिल की बात कह जाती है।

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!

सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है

आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है

कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।

कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।

दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे

दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे

निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता हमें उस तक का सफर तय करना होता है!

निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता हमें उस तक का सफर तय करना होता है!

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है!

दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है!

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

पहाड़ों के बीच ऐशो.आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।

पहाड़ों के बीच ऐशो.आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

सफ़र में मुश्किलें आएँ तो जुरअत और बढ़ती है कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है

सफ़र में मुश्किलें आएँ तो जुरअत और बढ़ती है कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है

घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके!

घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके!

उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे मुझे रोक रोक पूछा तिरा हम-सफ़र कहाँ है

उन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे मुझे रोक रोक पूछा तिरा हम-सफ़र कहाँ है

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में रखना तू सबरए मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र!

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में रखना तू सबरए मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र!

वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।

वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।

एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम जो दुरी खुद से हैए उसे खत्म करने के लिए!

एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम जो दुरी खुद से हैए उसे खत्म करने के लिए!

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना

ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।

ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।

किताब, फ़िल्म, सफ़र इश्क़, शायरी, औरत कहाँ कहाँ न गया ख़ुद को ढूँढता हुआ मैं

किताब, फ़िल्म, सफ़र इश्क़, शायरी, औरत कहाँ कहाँ न गया ख़ुद को ढूँढता हुआ मैं

उठ के ऊपर अपनी आदतों से शुरू करो एक नया सफ़रनामा!

उठ के ऊपर अपनी आदतों से शुरू करो एक नया सफ़रनामा!

सफ़र से लौट जाना चाहता है परिंदा आशियाना चाहता है

सफ़र से लौट जाना चाहता है परिंदा आशियाना चाहता है

उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है।

उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है।

एक मुद्दत से हैं सफ़र में हम घर में रह कर भी जैसे बेघर से

एक मुद्दत से हैं सफ़र में हम घर में रह कर भी जैसे बेघर से

बहुत हो गया काम काज चलो दोस्तों चलते हैं!

बहुत हो गया काम काज चलो दोस्तों चलते हैं!

ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।

ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।

ज़िन्दगी के सफ़र में ख़ुशी और ग़म का अपना अपना किस्सा है अच्छा नहीं तो बुरा ही सही, पर वो शख़्स मेरी कहानी का हिस्सा है

ज़िन्दगी के सफ़र में ख़ुशी और ग़म का अपना अपना किस्सा है अच्छा नहीं तो बुरा ही सही, पर वो शख़्स मेरी कहानी का हिस्सा है

सफर से लौटने पर घरए कमरा बिस्तर तकिया सब वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम!

सफर से लौटने पर घरए कमरा बिस्तर तकिया सब वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम!

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!