Shak Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Shak Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Heart Touching Shak Shayari

देखकर वह मुस्कुराता तो है पर है मुझसे रूठा इश्क मे भी शक तो है मगर है टूटा फूटा!

शक की बीमारी जिसके अंदर है, उसके पास दुखों का समन्दर है.

यकीन करना सीखो, शक तो पूरी दुनिया करती है।

हो सके तो अपने फैसले पर अमल करना शक होता है उन पर जिनके फैसले बदल जाते है!

तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं, किसी और को तुम्हें देखने का कोई हक नहीं.

जब खुद को बार बार यकीन दिलाना पड़ जाए, तो समझ लेना शक का गृह-प्रवेश हो चुका है।

मोहब्बत की जड़ो को अगर शक से सींचोगे तो वो रिश्ता एक दिन जरूर मुरझाएगा !

शक का दीमक कभी दिमाग मे उगने मत दो यह रिश्ते और प्यार को खोखला कर देता है!

कुछ सवाल के जवाब बेशक ही नही थे, क्योंकि शक के दायरे में कभी तुम नही थे.

तुम देर से आई तो हमे फिक्र हुई, और हम देर से आये तो तुम्हे शक।

बेशक उन्हें मोहब्बत हैं हमसे, फिर इस बात पे क्यों दिल को शक हैं।

अपनी मोहब्बत पर शक करने की मेरी आदत हो गई इसी शक से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई..!

इश्क तेरा बेशक है फिर भी तुझपे शक है क्या करूं मेरी जान तुझपे बस मेरा हक है!

मेरे शक की दीवार को तोड़ दो, अपने यकीन की एक और ईट रख दो.

लाख समझाया उनको कि दुनिया शक करती है, मगर उनकी आदत नहीं गई, मुस्कुरा कर गुजरने की।

मोहब्बत की राहों में चलते-चलते कभी गिर भी जाऊं मै तो मुझे शक है कि चोट लगने पर दर्द तुझे भी होगा..!

इस कदर रूठे वह मोहब्बत में हमसे कि हमे खुद के वजूद पर ही शक होने लगा!

हर आदमी अब शक के घेरे में है, इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है.

शक नही तेरे लिए बस प्यार भरा है, तुझे खो न दूँ बस इसलिए ये दिल डरा है.

ना कोई हक है ना कोई शक है ना ही इजहार है फिर भी तुमसे मोहब्बत बेशुमार है!

वो हमारी मोहब्बत का हम से सौदा कर रहे है हमको बिस्तर पर सुला कर हम पर शक कर रहे है!

जिन रिश्तो को हम अपना समझते थे वही हमसे दूर होते गए वक्त के साथ शक के दायरे भी बढ़ते गए!

Shak Shayari Images - Download and Share

देखकर वह मुस्कुराता तो है पर है मुझसे रूठा इश्क मे भी शक तो है मगर है टूटा फूटा!
शक की बीमारी जिसके अंदर है, उसके पास दुखों का समन्दर है.
यकीन करना सीखो, शक तो पूरी दुनिया करती है।
हो सके तो अपने फैसले पर अमल करना शक होता है उन पर जिनके फैसले बदल जाते है!
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं, किसी और को तुम्हें देखने का कोई हक नहीं.
जब खुद को बार बार यकीन दिलाना पड़ जाए, तो समझ लेना शक का गृह-प्रवेश हो चुका है।
मोहब्बत की जड़ो को अगर शक से सींचोगे तो वो रिश्ता एक दिन जरूर मुरझाएगा !
शक का दीमक कभी दिमाग मे उगने मत दो यह रिश्ते और प्यार को खोखला कर देता है!
कुछ सवाल के जवाब बेशक ही नही थे, क्योंकि शक के दायरे में कभी तुम नही थे.
तुम देर से आई तो हमे फिक्र हुई, और हम देर से आये तो तुम्हे शक।
बेशक उन्हें मोहब्बत हैं हमसे, फिर इस बात पे क्यों दिल को शक हैं।
अपनी मोहब्बत पर शक करने की मेरी आदत हो गई इसी शक से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई..!
इश्क तेरा बेशक है फिर भी तुझपे शक है क्या करूं मेरी जान तुझपे बस मेरा हक है!
मेरे शक की दीवार को तोड़ दो, अपने यकीन की एक और ईट रख दो.
लाख समझाया उनको कि दुनिया शक करती है, मगर उनकी आदत नहीं गई, मुस्कुरा कर गुजरने की।
मोहब्बत की राहों में चलते-चलते कभी गिर भी जाऊं मै तो मुझे शक है कि चोट लगने पर दर्द तुझे भी होगा..!
इस कदर रूठे वह मोहब्बत में हमसे कि हमे खुद के वजूद पर ही शक होने लगा!
हर आदमी अब शक के घेरे में है, इंसानियत का वजूद अब अँधेरे में है.
शक नही तेरे लिए बस प्यार भरा है, तुझे खो न दूँ बस इसलिए ये दिल डरा है.
ना कोई हक है ना कोई शक है ना ही इजहार है फिर भी तुमसे मोहब्बत बेशुमार है!
वो हमारी मोहब्बत का हम से सौदा कर रहे है हमको बिस्तर पर सुला कर हम पर शक कर रहे है!
जिन रिश्तो को हम अपना समझते थे वही हमसे दूर होते गए वक्त के साथ शक के दायरे भी बढ़ते गए!