True Love Aashiqui Shayari – सच्ची मोहब्बत की गहराई में डूबी शायरी

सच्चा प्यार सिर्फ लफ़्ज़ों का खेल नहीं होता, वो रूह का रिश्ता होता है।
जब दो दिल एक-दूसरे की धड़कनों में बस जाते हैं, तब शुरू होती है आशिक़ी — वो मोहब्बत जो न शर्त मांगती है, न वजह।
True Love Aashiqui Shayari उसी पवित्र और गहरी मोहब्बत की आवाज़ है, जो ज़ुबान से कम और एहसास से ज़्यादा समझी जाती है।

वो पहला इकरार, वो हर दिन का इंतज़ार, और वो हर बात में सिर्फ उसी का नाम ढूंढना —
जब प्यार सच्चा हो, तो उसकी मासूमियत भी रुला देती है और उसकी गहराई जिंदगी भर साथ चलती है।
ऐसी मोहब्बत को शायरी में ढालना सिर्फ शब्दों का काम नहीं, वो तो दिल से निकली सच्चाई होती है — जो हर पढ़ने वाले को भी महसूस हो जाती है।

इस ब्लॉग में हम लाए हैं सबसे खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली True Love Aashiqui Shayari,
जो आपकी मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की एक नई शक्ल देगी — और आपके प्यार की कहानी को महसूस करने का एक नया अंदाज़।
क्योंकि सच्चा इश्क़ जब शायरी में ढलता है, तो वो सिर्फ पढ़ा नहीं जाता… वो सीधा दिल में उतर जाता है।

ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगर लफ्जों में छुप के जो बैठी है वो बात तेरी है।

ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगर लफ्जों में छुप के जो बैठी है वो बात तेरी है।

जन्नत-ए-इश्क मैं हर बात अजीब होती है किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है !

जन्नत-ए-इश्क मैं हर बात अजीब होती है किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है !

न खबर होगी तुम्हे मेरी आशिकी की सुना है सांसो की हद सिर्फ मौत होती है !

न खबर होगी तुम्हे मेरी आशिकी की सुना है सांसो की हद सिर्फ मौत होती है !

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था काश दिल भी मान लेता की सब सपना था !

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था काश दिल भी मान लेता की सब सपना था !

मैं आशिक हूं दिवाना क्या बिगाडे़गा मेरा जमाना सबको सिखा दूंगा प्यार करके प्यार को निभाना !

मैं आशिक हूं दिवाना क्या बिगाडे़गा मेरा जमाना सबको सिखा दूंगा प्यार करके प्यार को निभाना !

गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में जब भी देखती है डूबने को मजबूर कर देती है !

गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में जब भी देखती है डूबने को मजबूर कर देती है !

इतना करुगा मुहब्बत के तू खुद कहेगी देख वो मेरा आशिक जा रहा है !

इतना करुगा मुहब्बत के तू खुद कहेगी देख वो मेरा आशिक जा रहा है !

हुस्न वालों की नियत जब से खराब हो गई जिन्दगी आशिकों की तब से बर्बाद हो गई !

हुस्न वालों की नियत जब से खराब हो गई जिन्दगी आशिकों की तब से बर्बाद हो गई !

आशिकों की जिन्दगी में चैन नहीं बेचैनी है ये हम नही बेचैनी खुद कहती हैं !

आशिकों की जिन्दगी में चैन नहीं बेचैनी है ये हम नही बेचैनी खुद कहती हैं !

हद से गुजरने को बेकरार होती है ये तेरी आशिक़ी मुझे इतना क्यों बेचैन करती है !

हद से गुजरने को बेकरार होती है ये तेरी आशिक़ी मुझे इतना क्यों बेचैन करती है !

ज़िन्दगी आशिकों की आफत में सजा मिली उनको इश्क मोहब्बत में !

ज़िन्दगी आशिकों की आफत में सजा मिली उनको इश्क मोहब्बत में !

वो शख्स जो मेरे दिल के इतने करीब था ना जाने वो किसका नसीब था

वो शख्स जो मेरे दिल के इतने करीब था ना जाने वो किसका नसीब था

कोई देखे नही आशिकी उम्र भर मनाती रही मै ना खुशी इस कदर नाम उसका लबों पर ना आया कभी यूँ निभाती रही आशिकी उम्र भर !

कोई देखे नही आशिकी उम्र भर मनाती रही मै ना खुशी इस कदर नाम उसका लबों पर ना आया कभी यूँ निभाती रही आशिकी उम्र भर !

ये जिंदगी चल तो रही थी पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया!

ये जिंदगी चल तो रही थी पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया!

मोहब्बत में महबूबा संग आशिक आवारा हो गया डुबा दिया दरिया में दुश्मनों ने कुदरत के कमाल से किनारा हो गया !

मोहब्बत में महबूबा संग आशिक आवारा हो गया डुबा दिया दरिया में दुश्मनों ने कुदरत के कमाल से किनारा हो गया !

आशिक है पागल दिल लगाने वाले माशूक है अब के ज़माने वाले !

आशिक है पागल दिल लगाने वाले माशूक है अब के ज़माने वाले !

एक सफर ऐसा भी होता है  जिसमे पैर नहीं दिल थक जाता है!

एक सफर ऐसा भी होता है जिसमे पैर नहीं दिल थक जाता है!

आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं मुड़ कर देखा तो इश्क़ माना जाएगा !

आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं मुड़ कर देखा तो इश्क़ माना जाएगा !

जमाना चाहे कुछ भी कहे लेकिन आशिक़ सिर्फ इश्क़ की फिराक में होगा !

जमाना चाहे कुछ भी कहे लेकिन आशिक़ सिर्फ इश्क़ की फिराक में होगा !

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है

कोई सस्ता सा इलाज हो तो बताना एक गरीब को इश्क हुआ है मँहगाई के इस दौर में !

कोई सस्ता सा इलाज हो तो बताना एक गरीब को इश्क हुआ है मँहगाई के इस दौर में !

दूरियों से ही एहसास होता है कि नज़दीकियां कितनी खास होती है

दूरियों से ही एहसास होता है कि नज़दीकियां कितनी खास होती है

आसान नही था ये सफर आशिकी का डूबे भी है और जले भी है

आसान नही था ये सफर आशिकी का डूबे भी है और जले भी है

सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे !

सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे !

सच्चों की कमी झूठों की भरमार  है जमाना ख़राब है झूठों के साथ साथ सच्चे आशिक भी बर्बाद है !

सच्चों की कमी झूठों की भरमार है जमाना ख़राब है झूठों के साथ साथ सच्चे आशिक भी बर्बाद है !

ये जो तुम्हारी याद है बस यही एक मेरी जायदाद है !

ये जो तुम्हारी याद है बस यही एक मेरी जायदाद है !

फूल हूँ गुलाब का चमेली का मत समझना आशिक हूँ आपका अपनी सहेली का मत समझना!

फूल हूँ गुलाब का चमेली का मत समझना आशिक हूँ आपका अपनी सहेली का मत समझना!

वादा ना करो अगर निभा ना सको चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको !

वादा ना करो अगर निभा ना सको चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको !

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

कितनी है आशिकी तुमसे ये कह नहीं पाते बस इतना कह सकते हैं की तुम बिन रह नहीं पाते !

कितनी है आशिकी तुमसे ये कह नहीं पाते बस इतना कह सकते हैं की तुम बिन रह नहीं पाते !

यादें रह जाती हैं याद करने के लिए, और वक्त सब लेकर गुजर जाता हैं, हमे आँसू बहाने के लिए!

यादें रह जाती हैं याद करने के लिए, और वक्त सब लेकर गुजर जाता हैं, हमे आँसू बहाने के लिए!

इस कदर तुझ से प्यार हुआ की हम बन बैठे आशिक तुम ही बता दो ए बेवफा क्या कमी थी मेरे प्यार में आखिर !

इस कदर तुझ से प्यार हुआ की हम बन बैठे आशिक तुम ही बता दो ए बेवफा क्या कमी थी मेरे प्यार में आखिर !

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ने के लिए अब तो हद हो गयी जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे !

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ने के लिए अब तो हद हो गयी जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे !

दिल का दर्द जब अश्क बन कर बहता है तुझसे प्यार है बहुत मेरा हर अश्क कहता है!

दिल का दर्द जब अश्क बन कर बहता है तुझसे प्यार है बहुत मेरा हर अश्क कहता है!

प्यार वो जख्म है जो कभी भरता नही ये वो सफर है जो मर के भी ख़त्म होता नही !

प्यार वो जख्म है जो कभी भरता नही ये वो सफर है जो मर के भी ख़त्म होता नही !

जो आँसू आँख से अचानक निकल पड़ें, वजह उनकी ज़बान से बयां नहीं होती।

जो आँसू आँख से अचानक निकल पड़ें, वजह उनकी ज़बान से बयां नहीं होती।

सब्र करो इतना के आशिकी भी बेहूदा न लगे खुदा मेहबूब न लगे और मेहबूब खुदा न लगे !

सब्र करो इतना के आशिकी भी बेहूदा न लगे खुदा मेहबूब न लगे और मेहबूब खुदा न लगे !

तेरे होंठों पे हो बस मुस्कान ऐसा में कुछ आज करू ना होने दो कभी मोहब्बत कम इतना जी भर के तुझे प्यार करू !

तेरे होंठों पे हो बस मुस्कान ऐसा में कुछ आज करू ना होने दो कभी मोहब्बत कम इतना जी भर के तुझे प्यार करू !

आंसू देने वाले बहुत है, मगर पोछने वाले कम, इस दुनिया में ख़ुशी कही नहीं, हर तरफ बस गम ही गम.

आंसू देने वाले बहुत है, मगर पोछने वाले कम, इस दुनिया में ख़ुशी कही नहीं, हर तरफ बस गम ही गम.

इशारों में बात करनी थी तो पहले बताते हम शायरी को नही आँखों को सजाते !

इशारों में बात करनी थी तो पहले बताते हम शायरी को नही आँखों को सजाते !

देगा अगर दर्द तो खुद भी डूबेगा, वो एक शख्स जो आँखों में रहता है!

देगा अगर दर्द तो खुद भी डूबेगा, वो एक शख्स जो आँखों में रहता है!

वक़्त के बदलने से इश्क़ कहाँ बदलता है आप से प्यार था आप से ही प्यार है !

वक़्त के बदलने से इश्क़ कहाँ बदलता है आप से प्यार था आप से ही प्यार है !

नीँद मेँ भी गिरते है मेरी आँखो से आँसू, जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड देती हो !

नीँद मेँ भी गिरते है मेरी आँखो से आँसू, जब भी तुम ख्बाबो मे मेरा हाथ छोड देती हो !

फ़ुलो के साथ कांटे नसीब होते है खुषी के साथ गम भी नसीब होता है यु तो मजबुरी ले डुबती हर आशिक को वरना खुषी से बेवफ़ा कौन होता है!

फ़ुलो के साथ कांटे नसीब होते है खुषी के साथ गम भी नसीब होता है यु तो मजबुरी ले डुबती हर आशिक को वरना खुषी से बेवफ़ा कौन होता है!

घास में जज़्ब हुए होंगे ज़मीं के आँसू,पाँव रखता हूँ तो हल्की सी नमी लगती है।

घास में जज़्ब हुए होंगे ज़मीं के आँसू,पाँव रखता हूँ तो हल्की सी नमी लगती है।

मैने ईश्क करने का मिजाज बदल दिया है अब तो बस तन्हाईयों से आशिकी करते हैं !

मैने ईश्क करने का मिजाज बदल दिया है अब तो बस तन्हाईयों से आशिकी करते हैं !

मेरा ग़म इतना मज़बूत था  बहारों ने आँसू बहाएँ चाँद खून में नहाया!

मेरा ग़म इतना मज़बूत था बहारों ने आँसू बहाएँ चाँद खून में नहाया!

बच बच के निकले बिजली फिर भी गिरी आशियां बचाया तो मगर बचाना फिजुल था !

बच बच के निकले बिजली फिर भी गिरी आशियां बचाया तो मगर बचाना फिजुल था !

उसने बस यूँ ही उदासी का सबब पूछा था, मेरी आँखों में सिमट आये समंदर सारे।

उसने बस यूँ ही उदासी का सबब पूछा था, मेरी आँखों में सिमट आये समंदर सारे।

प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है !

प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है !

जो तेरी याद में मोती बन कर बह गए, वो आँसू जो चुपचाप सबकुछ कह गए!

जो तेरी याद में मोती बन कर बह गए, वो आँसू जो चुपचाप सबकुछ कह गए!

मुमकिन हो तो मेरे दिल मे रह लो इससे हसीन मेरे पास कोई घर नही !

मुमकिन हो तो मेरे दिल मे रह लो इससे हसीन मेरे पास कोई घर नही !