Aawargi Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Aawargi Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Aawargi Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
रात दिन आवारगी होने लगी तुम मिले तो शायरी होने लगी
फालतू शोर से ख़ामोशी अच्छी है, झूठी शराफत से आवारगी अच्छी है।
हम दिल के बाज़ीगर है, दिल के सौदे करते है आवारगी भी बस, अपने शौक के लिए करते है ।
उम्र प्यार की है तो प्यार करेंगे लोग आवारा बोल कर हमें यूँही बदनाम करेगे.।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचा देते है, पर दशहत हमेशा शेर की ही रहती हैं।
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने, हमें इश्क का शौक है आवारगी का नहीं।
दिल बेचारा था, प्यार का मारा था घूमता था गलियोंं में,क्यों की वो आवारा था ।
हम अपने बाप के पैसों से घूमते है लोग आवारा बोल बोल के हमें अपनी औकात भूलते है ।
हमें ज़माना सारा कभी भूल नहीं पायेगा आवारगी हमारी तरह कोई नहीं कर पायेगा।
ना शाखों ने जगह दी, ना हवाओं ने बख्शा. मैं हूँ टुटा हुआ पत्ता, आवारा ना बनता तो क्या करता?
बात कम दिमाग गरम रखते है हम अपने दिल को नरम रखते है।
हम दिल के बाज़ीगर है दिल के सौदे करते है, आवारगी भी बस अपने शौक के लिए करते है।
हमें ज़माना सारा कभी भूल नहीं पायेगा आवारगी हमारी तरह कोई नहीं कर पायेगा।
आवारगी की जिंदगी तो जिंदगी भर चलती रही, कहीं पर भी मगर इश्क का बसेरा नहीं निकला।
शहर की भीड़ से, गांव की तन्हाई प्यारी है ज़िन्दगी हमने अपनी आवारगी में गुज़री है।
ये मोहब्बत तो मर्ज़ ही बुढ़ापे का है दोस्तो, जवानी में हमें फुर्सत ही कहाँ आवारगी से।।
दिल है हमारा प्यार का मारा नहीं है शौक है हमें घूमने का , हम आवारा नहीं है.।
हमें आवारगी शहर की गली गली घूमाती है हमें आवारगी ही दुनिया से अलग बनाती है.
हम दिल फेंंक आशिक़ है कहाँ किसी की सुनते है, जो चाहता है दिल हमारा हम बस उसकी ही सुनते है ।
मैं और मेरी आवारगी दोनों एक दूसरे की साथी है, अब और कोई तीसरा हमारे बीच नहीं बाकी है।
ऐ ज़िन्दगी किस ओर ले चली हो मुझे, ये आवारगी तो मुझको खराब कर गयी।
बहुत तनहा गुज़ारे दिन और रात बस हमेशा थी आवारगी मेरे साथ.।
आवारापन मुझे बहुत पसंद है आवारगी का अपना मजा ही अलग है ।
आवारा लड़का हूँ सब ये कहते है बात बात पे मेरी ना जाने क्यों मुझसे जालते है.
आवारा लफ्ज़ो को पनाह देकर उन लफ़्ज़ों की शायरी बना देंगे खूबसूरत खयालों को क़ैद कर उनके गीत बना देंगे।
मैं तो हूँ आवारा, अपनी माँ का दुलारा दोस्तों को जान से प्यारा, पापा की आँखों का तारा।