Chand Shayari, Status, and Images in Hindi - Page 3

Best Chand Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।

काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।

बहुत रोता होगा ये चांद भी और कोसता भी होगा हमें, हमारी चंद ख्वाहिशों ने उसके सारे तारे तोड़ लिए।

बहुत रोता होगा ये चांद भी और कोसता भी होगा हमें, हमारी चंद ख्वाहिशों ने उसके सारे तारे तोड़ लिए।

न चाहकर भी मेरे लब पर ये फरियाद आ जाती है ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है।

न चाहकर भी मेरे लब पर ये फरियाद आ जाती है ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है।

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा।

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा।

 मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं, जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं।

मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं, जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं।

डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद!

डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद!

ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है उसी अल्लाह ने मुझको भी मुहब्बत दी है!

ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है उसी अल्लाह ने मुझको भी मुहब्बत दी है!

एक रात हसीं ऐसी भी हो जब फूल बिछे राहों में हो, एक चाँद फलक पे निकला हो एक चाँद मेरी बाहों में हो।

एक रात हसीं ऐसी भी हो जब फूल बिछे राहों में हो, एक चाँद फलक पे निकला हो एक चाँद मेरी बाहों में हो।

चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया।

चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया।

मिलने को उनसे बेकरार इतना थे कि सो न पाए रातभर, आंखों में ख्वाब उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर।

मिलने को उनसे बेकरार इतना थे कि सो न पाए रातभर, आंखों में ख्वाब उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर।

1 2 3 4

You May Also Like

 तेरे जाने के बाद अब आलम यूँ है, की पहले वक़्त मिलता नहीं था अब गुज़रता नहीं है।

तेरे जाने के बाद अब आलम यूँ है, की पहले वक़्त मिलता नहीं था अब गुज़रता नहीं है।

Bahane Shayari

फिर इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफा हैं, तुझे ऐ जिन्दगी क्या हो गया हैं.

फिर इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफा हैं, तुझे ऐ जिन्दगी क्या हो गया हैं.

Duniya Shayari

इन बुझते चिराग़ों को जला क्यों नहीं देते, तहरीर अंधेरों की मिटा क्यों नहीं देते।

इन बुझते चिराग़ों को जला क्यों नहीं देते, तहरीर अंधेरों की मिटा क्यों नहीं देते।

Andhera Shayari

सिर्फ तेरी ही जिंदगी शनि महाराज ने लिखी है, जो तेरे दुख दर्द और मृत्यु तेरा करम निश्चित करते है !

सिर्फ तेरी ही जिंदगी शनि महाराज ने लिखी है, जो तेरे दुख दर्द और मृत्यु तेरा करम निश्चित करते है !

Shani Dev Status

मेरे दिल ओ दिमाग पर नशा तेरा छाया है तुझे देख कर दिल धड़कना भूल गया तुझ पर मुझे इतना प्यार आया है।

मेरे दिल ओ दिमाग पर नशा तेरा छाया है तुझे देख कर दिल धड़कना भूल गया तुझ पर मुझे इतना प्यार आया है।

Dhadkan Shayari

वक्त वक्त की बात आज तुम्हारा है, इसका मतलब ये नही कि कल भी तुम्हारा ही हो।

वक्त वक्त की बात आज तुम्हारा है, इसका मतलब ये नही कि कल भी तुम्हारा ही हो।

Ghamand Status