या खुदा पीने वालों की बस्ती जुदा होती जहाँ कानून पिलाई जाती नहीं पीता तो सजा होती !
नशा है इश्क़ खता है इश्क़ क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़ !
ला पिला शकीया पैमाने के बाद बात मतलब की कहूँ होश में आने के बाद !
पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी डगमगाना भी जरूरी है संभलने के लिए !
इश्क़ का ही तो नशा होता है वर्ना कौन कमबख्त सुनसान रास्तो पर मुस्कुराता है !
मयखाने में आऊंगा, मगर पिऊंगा नहीं साकी ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती।
न जख्म भरे न शराब सहारा हुई न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई !
तन्हाईयों के आलम की ना बात करो जनाब; नहीं तो फिर बन उठेगा जाम और बदनाम होगी शराब।
अगर नशा इश्क़ का हो तो शराब का क्या काम मंजिल महबूब का घर हो दरगाह का क्या काम !
जाम तो उनके लिए है जिन्हें नशा नहीं होता हम तो दिनभर “तेरी यादों के नशे में यूँ ही डूबे रहते है।
हाथों में पत्थर नहीं, फिर भी चोट देती है ये जुबान भी अजीब है, अच्छे-अच्छों के घर तोड़ देती है।
लड़खड़ाये कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया !
अंदाज-ए-बयां में इनके भी ''गजब'' का नशा है तन्हाई से कभी दिल लगा के तो देखिये!
नशा पिला के गिराना तो सब को आता है. मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी!
मुझे ऐसी #शराब बता ऐ दोस्त "नशा-ए-इश्क" उतार पाऊ मै!
जिगर की आग बुझे जिससे जल्द वो शय ला, लगा के बर्फ़ में साक़ी, सुराही-ए-मय ला।
तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती हैं !
पहले हमे भी मोहब्बत का_नशा था यारो, दिल जो टुटा तो नशे से ही मोहब्बत हो गई ।
नशा छा गया है प्यार का प्यार चाहता हूँ इंतजार है तेरी तेरा भी दिल बेकरार चाहत हूँ !
आलम से बे-ख़बर भी हूँ "आलम" में भी हूँ मैं साक़ी ने इस मक़ाम को आसाँ बना दिया
पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर ‘जलील’ बादल का रंग देख के नीयत बदल गई!
दौलत जब मिली इंसान को नशा ग़ुरूर का छा गया हालात जब मुफलिस हुए देखिए ख़ुदा याद आ गया !
पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी, डगमगाना भी जरूरी है संभलने के लिए।
न गुल खिले हैं न उन से मिले न मय पी है. अजीब रंग में अब के बहार गुज़री है.
मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की कभी हम महक जाते हैं कभी हम बहक जाते हैं !
यह साकी ने सागर में क्या चीज दे दी, कि तौबा हुई पानी-पानी हमारी।
बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे, शमशान में पिया करूंगा, जब खुदा मांगेगा हिसाब, तो पैग बना कर दिया करूंगा!
कर दो तब्दील अदालतों को मैखाने में सुना है नशे में कोई झूठ नही बोलता !
इश्क से नशीला कोई नशा नहीं है जनाब घूँट घूँट पीते हैं और कतरा कतरा मरते हैं
अगर ग़म मोहब्बत पे हाबी न होता खुदा की कसम मैं शराबी न होता !!
नशा था उनके प्यार का, जिस में हम खो गए, उन्हें भी नहीं पता चला, कि कब हम उनके हो गए!
ये तो सह लेंगे कि वादा न निभाये कोई पास होकर न हमें पास बुलाये कोई सब सहेंगे, ये सितम पर न सहा जायेगा चाँदनी रात हो और याद न आये कोई।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends