मोहब्बत छोड़ दी हमने थक गया था तेरी Bewafai से लड़ते लड़ते, इसलिए मैं PUBG खेलता हूँ, तेरे जैसा दिलों से नहीं Khelta, यहाँ अपनों से नहीं, अपनों को Saath लेकर खेलता हूँ।
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी, ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी, ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा, हाँ मगर जिन्दगी में हर समय एक तेरी कमी रह जायेगी।