Love Status, Quotes, and Shayari in Hindi
Love Status, Quotes, and Shayari with images in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
Love Status, Quotes, and Shayari with images in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो, एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो।
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है!
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता, बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता!
बात करने के लिए Topic की जरूरत नहीं होती, बस Feelings होनी चाहिए।
चुप चाप चल रहे थे जिंदगी के सफर में, तुम पर नजर पड़ी तो गुमराह हो गए!
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है, हम क्या बताये ये राज़ कैसा है, कौन कहता है आप चाँद जैसे हो, हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
लोग सूरत पे मरते है जनाब मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क हैं
आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है!
बेनाम रखले अपना रिश्ता, नाम देंगे तो ये दुनिया बदनाम कर देगी !
तू मेरा वो सपना है जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ !
सबसे खतरनाक वायरस, तेरी याद है, ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं...
मत पूछो वजह तुम पसंद हो मुझे बेवजह !
एक तो पहली बार प्यार हुआ, हुआ भी तो गलती से हुआ और किस्मत तो देखो गलत इंसान से हुआ..
मुझे सुकून पाने के लिए दवा की नहीं बल्कि तुम्हारे साथ की ज़रूरत है !
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना !
हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे, एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया...
बेवफा तो मेरा दिल है जो मेरा हो के भी मेरा नहीं है..
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं और नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
पता नहीं क्या बात है तुझ में जो हर पल तुम्हे सोच कर भी मन नहीं भरता है..
कितनी नन्ही सी परिभाषा है जीवन साथी की में शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन, में व्यर्थ...
फितरत हैं मोहब्बत करने वालो की नहीं मिले तो सब्र नहीं करते, मिल जाए तो कदर नहीं करते!
जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है पर जो रिश्ते है उनमे जीवन होना जरूरी है!
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल है, तेरी दिल हर ख़ुशी और हर गम मुझे कबूल है...
अगर मुझे पता है मोहब्बत क्या है तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो !
तुम्हारे प्यार में हम कुछ बिगड़ से गए है पागल तो पहले भी थे अब पागल दीवाने हो गए हैं..
प्यार में जुदाई भी होती है। प्यार में बेवफाई भी होती है थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार में सच्चाई भी होती है...
तुम खास ही नहीं हर सांस में हो रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो!
कुछ खुशी लिख दूँ कुछ गम लिख दूँ बस में अपना हर जन्म में तेरे संग लिख दूँ!
पूरी रात की है बात तेरे बिन तेरी तस्वीर के साथ..
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाए बस एक इश्क ही काफी है अगर सही से निभाया जाए।
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे ।
गलती हो या ना हो मैं माफी मांग लेता हूं शब्द खर्च हो तो हो मोहब्बत बचा लेता हूं।
मुकम्मल ना सही अधूरी ही रहने दो ये इश्क है कोई मकसद तो नहीं इसे अधूरा रहने दो।
सिर्फ एक बहाने की तलाश में होता है निभाने वाला भी और जाने वाला भी।
इश्क की किताब का असूल है जनाब मूड के देखोगे तो मोहब्बत मानी जाएगी।
पहले तो यूं ही गुज़र जाती थीं, मोहब्बत हुई, तो रातों का एहसास हुआ।
तुम मेरी वो किताब हो, जिसका हर लफ्ज़ मुझे ज़बानी याद है।
हर पल बस फ़िक्र सी होती है जब मोहब्बत किसी सी बेपनाह होती है!
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो , अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है, हमें हर पल उनकी याद आती है, दिल पूछता है बार-बार, हमसे के जितना हम याद करते है उन्हें, क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है जब तक तुम साथ हो!
तेरा ख्याल भी क्या गजब है? जरा कम आये तो आफत, जरा ज्यादा आये तो कयामत!
मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है? वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।
अच्छा लगता है तेरा नाम, मेरे नाम के साथ, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ।
अच्छे तो बहुत मिले मगर तुमसा कोई न मिला...
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे, इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे।
दोनों ही मजबूर रहे अपने-अपने दायरे में एक इश्क ना कर सका एक इश्क भुला ना सका।
वो दुआ ही क्या… जिसमें तुम शामिल ना हो।
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती इश्क उम्र कैद है प्यारे इसमें रिहाई नहीं होती...
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं, बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए !
हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है।
प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो, प्यार तो वो है, जिसमें एक रूठने में Expert हो, तो दूसरा मनाने में Perfect हो।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
जो उसकी आँखों से बयाँ होते है, वो लफ्ज़ किताबों में कहां होते है...
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है, वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
यूं तो दुनिया से जीतने की आदत है हमें बस तेरी यादों के सामने ही हार जाया करते है!
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं।
चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे, तुझे सारी उम्र, बस तू कभी जिसे भूल न पाए, वो चाहत यक़ीनन हमारी होगी!
जिस तरह से मैंने चाहा तुझे, कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे!
रिश्ता होने से रिश्ता नही बनता, रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है !
एक सच्चा रिश्ता कुछ भी नहीं मांगता वक्त और इज्जत के सिवा...
चल चलें किसी ऐसी जगह, जहाँ कोई और ना हो, इश्क़ की रात हो और मोहब्बत का सवेरा हो!
तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया मुझे बड़ा गुमान था हमें कि हम बिकते नहीं।
चाय सा इश्क किया है तुमसे सुबह-शाम ना मिले तो सरदर्द रहता है।
ना निकाह होंगे ना फेरे होंगे फिर भी अहसासों में हम तेरे होंगे!
ये इश्क उस दिन मुकम्मल हो जाएगा, जब तेरे माथे पर मेरे नाम का सिंदूर लग जायेगा...
मुझे वो रिश्ता चाहिए जिसमे मैं में ये तुम नहीं बस हम हो।
चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफ हो ख्वाहिश है मेरी हमेशा तुम मेरे साथ हो..
मोहब्बत दिल में कुछ ऐसी होनी चाहिए कि वो हासिल भले दूसरे को हो पर कमी उसको जिंदगी भर हमारी हो।
क्या अजीब सी ज़िद है हम दोनों की तेरी मर्जी हम से जुदा होने की है और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की, तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लूँ..
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
जरुरत नहीं मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की, मै लाया ही हुँ तुम्हे लाखो में से चुनकर!
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना मुलाकात तो हजारों से होती है..
अगर मुझे समझना चाहते हो तो, बस दिल से अपना समझो!
पता नहीं तू मेरी किस्मत में है या नहीं, मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है।
हज़ारों चेहरों में एक तुम ही थे, जिस पर हम मर मिटे, वरना ना चाहतों की कमी थी, और ना चाहने वालो की...
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा!
बस जाते हैं दिल में इजाज़त लिए बगैर वो जिन्हें हम ज़िन्दगी भर पा नहीं सकते!
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके..
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने हमें कितना चाहा और कितना चाहते हो, हमें तो ये पता है कि हमने तुम्हें चाहा है और बेपनाह चाहते हैं।
ना चाहा था कभी कुछ तुम्हे चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, ख्वाइशें पूरी हो गई!
हमे कहाँ मालूम था कि इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई।
कहां तलाश करोगे तुम दिल हमारे जैसा जो पूरी तुम्हरी बेरुखी भी सहे और प्यार भी करे!
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख, मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना !
दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है, करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूंगा!
डरता हूँ ये कहने से की पसंद हो तुम मुझे मेरी जिन्दगी बदल देगा तेरा इन्कार भी और इकरार भी।
खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत समझ कि मेरा दिल नहीं दुखता !
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हो कि खुश्बू हो, या कि हो कि गुमान हो!
अंदाज बदलने लगते है आंखों में शरारत रहती है चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है।
अभी खूबसूरत चेहरा है आशिक बहुत होंगे, झुर्रियां में भी इश्क करें ऐसे आशिक हम होंगे...
तेरे छोटे से छोटे संदेश का जवाब देते हैं, तू खुद ही सोच की हम तुमसे कितना प्यार करते हैं!
ख़ुशी दे या गम दे, मगर देते रहा कर, तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
तुमने ना सुनी धडकन हमारी पर हमने महसूस की हर सांस तुम्हारी।
कुछ रिश्ते निभाने के लिए आपका नासमझ बने रहना जरूरी है।
भरी महफ़िल में प्यार का ज़िकर हुआ, हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और लोग वाह वाह कहने लगे..
सीधी-सीधी बात करने की आदत है तुम मेरी सिर्फ मोहम्मद नहीं बल्कि इबादत हो।
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती!
हमारा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया!
कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिया वह हजारों में एक है।
उससे बढ़कर मेरी खुशी क्या है, तुम सलामत रहो कमी क्या है..
प्यार हो जाता है करता है कौन हम तो कर देते हैं प्यार में जान भी कुर्बान लेकिन पता तो चले हम से प्यार करता है कौन !
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो, अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो..
ये जो तुम कहते रहते हो न की खुश रहा करो तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो !
आप मेरी वह इस्माइल हो जिसे देखकर घरवाले मुझ पर शक करते हैं..
कहां मिलेगा वह सुकून मुझे इस पूरे जग में जो सुकून मिलता है मुझे सिर्फ तेरे एक hug में !
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है वह अपना हो या ना हो लेकिन दिल पर हमेशा उसी का राज रहता है !
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा मुलाकातें कम रही इंतजार ज्यादा रहा...
हमें उनकी और उनको हमारी परवाह है बस इतनी सी ही हमारी दुनिया है...
नजरे करम मुझ पर इतना न कर कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी भी हो जाऊं मुझे इतना ना पिला इश्क-ए-जाम की मैं इश्क के जहर का आदि हो जाऊं..
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ, यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूं और वहां तुम समझ जाओ...
कहते हैं कि हर चीज की एक इन्तहा होती है, फिर यह मोहब्बत क्यों है किसी से बेइन्तहा होती है..
मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं मुद्दतें बीत जाती है किसी के इंतजार में ये सिर्फ पल दो पल का काम नहीं..
चाँद ने रब से चांदनी मांगी सूरज ने रब से रोशनी मांगी रब ने पूछा तुझे क्या चाहिए मैंने बस आपकी खुशी मांगी...
"दुआ जुबान से नहीं" "दिल से निकलती है" ""क्योंकि"" "दुआ तो उसकी भी कुबूल होती है,, "जिसकी जुबान नही होती"
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो, सीधे-सीधे कह क्यों नहीं देते कि तुम हम से प्यार करते हो।
मैने खुदा से पुछा कि क्यूँ तू हर बार छीन लेता है, मेरी हर पसंद.. वो हंस कर बोला “मुझे भी पसंद है, तेरी हर पसंद”..
माना कि PYAR का मतलब P के बिना अधूरा है अगर P को निकाल दे तो YAR रह जाता है ओर आप जैसा YAR मिले तो जिंदगी से भि PYAR हो जाता है..
वो ना ही मिलते तो अच्छा था, बेकार में मोहब्बत से नफ़रत हो गई।
छूकर भी जिसे छू न सके, वो चाहत होती हैं इश्क़, कर दे फना जो रूह को, वो इबादत होती हैं इश्क़..
एक सपने की तरह सजा कर रखो अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखो मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखो!
नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते हैं, जहाँ रूह न बँधे वहाँ दिल बिखर जाते हैं।
क्यों हमें आंसू बहाना, क्यों हालेदिल बताना, क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!
कुछ मुस्काराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता, वैसे हर मोड़ पर मिलते है लाखो लोग पर आप की तरह अनमोल नहीं होता...