अन्ना हजारे के अनमोल विचार

समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने देश में जो आंदोलन किया वो स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन हुआ जो भ्रष्टाचार के खिलाफ था। साथ ही अन्ना हजारे ने देश में जो भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रांति लायी है वो नयी पीढ़ी को एक सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरणादायक है, अन्ना हजारे को लोग आज के महात्मा गांधी मानते है। तो वही इस लेख में हम अन्ना हजारे के कुछ अनमोल वचन प्रस्तुत कर रहें है।

Anna Hazare Quotes In Hindi

anna hazare image
Anna Hazare Image

“मैं इस देश के लोगों से अनुरोध करता हूँ कि इस क्रांति को जारी रखें। अगर मैं ना रहूँ तो भी लोगों को संघर्ष जारी रखना चाहिए।

लोकपाल के बाद, हमें किसानो के अधिकार के लिए लड़ना होगा, एक ऐसा क़ानून लाना होगा जो सुनिश्चित करे कि भूमि अधिग्रहण से पहले ग्राम सभाओं की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

हमें कैमरे से दूर रहना चाहिये, केवल तभी हम देश के लिये कुछ कर पायेंगे, वो जो हर समय मिडिया की चकाचौंध में रहना चाहते हैं वो कभी देश के लिये कुछ भी नहीं कर सकते।

स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली .

ये भी पढ़े:-
अरस्तु के अनमोल विचार
Ravindra Jadeja Biography in Hindi
Shiv Khera Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi
Nick Vujicic Quotes in Hindi

Anna Hazare Quotes

anna hazare quotes
Anna Hazare Quotes

कल मेरा रक्त चाप कम था, लेकिन आज यह फिर से नियंत्रण में है क्योंकि देश की ताकत मेरे पीछे है .

खजाने को चोरों से नहीं पहरेदारों से धोखा है। देश को सिर्फ दुश्मनों से नहीं, इन गद्दारों से धोखा है।

मैं चिंतित हूँ कि कुछ असंवेदनशील लोगों द्वारा शाशित इस देश का क्या होगा। लेकिन हम उन्हें जनशक्ति द्वारा बदल सकते हैं।

“मैं नहीं कहता कि पूरा भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, लेकिन कम से कम यह 40-50 प्रतिशत घट जायेगा… गरीब को फायदा होगा।

अन्ना हजारे के अनमोल विचार

anna hazare whatsapp status
Anna Hazare Whatsapp Status

जो अपने लिए जीते हैं वो मर जाते हैं, जो समाज के लिए मरते हैं वो जिंदा रहते हैं।

सरकार का पैसा लोगो का पैसा है। लोगों के भले के लिए प्रभावी नीतियां बनाएं।

देश को वास्तविक स्वतंत्रता आज़ादी के 64 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए .

मेरा वजन साढ़े पांच किलो कम हुआ है, कुछ ज्यादा नही, मैं ठीक हूँ।

सरकार जमीन कम्पनियों को दे रही जो मजदूरों को लगाती है और उनका खून चूसती है। वे मजदूरों से कहती है तुम उत्पादन सुनिश्चित करो नहीं तो तुम जॉब खो दोगे।

ये भी पढ़े:-
अजय अजमेरा के अनमोल विचार
Anand Kumar Biography in Hindi
Shikhar Dhawan Biography in Hindi
Mithali Raj Biography in Hindi

Anna Hazare Motivational and Inspirational Quotes in Hindi

anna hazare status
Anna Hazare Status

क्या यह लोकतंत्र है? सभी एक साथ पैसा बनाने आये हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मैं अपने समाज, अपने देशवासियों के लिए मरता हूँ।

मुझे मेरे देश पर पूरा भरोसा है। इस सरकार ने देश को लूटा है, हम अब शांति से तभी बैठेंगे जब देश से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा।

मेरी मांगें नहीं बदलेंगी। आप मेरा सर काट सकते हैं लेकिन मुझे सर झुकाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

इस सरकार में एक प्रभावी लोकपाल लाने की इच्छा नहीं है .

वही लूट, वही भ्रष्टाचार, वही उपद्रवता अभी भी मौजूद है .

मैं इस देश के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि यह लड़ाई लोकपाल के साथ ख़तम नही होनी चाहिए। हमें मौजूदा चुनावी सुधारों में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए लड़ना है। क्योंकि चुनाव प्रणाली में दोष के कारण 150 अपराधी संसद तक पहुच चुके हैं।

आशा करते है, आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा।