
Happy Friendship Day : फ्रेंडशिप डे शायरी और फ्रेंडशिप डे स्टेटस
दोस्तों की दोस्ती और यारों की यारी को और भी गहरा करने वाला त्यौहार फ्रेंडशिप डे(Friendship day) इस बार भारत में 2 अगस्त(2nd august Friendship day) को मनाया जायेगा। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस(International friendship day) इस बार 30 जुलाई (30 July 2020) को मनाया जायेगा। वही इस मौके पर आज हम आपके साथ फ्रेंडशिप डे के कोट्स(Friendship day Quotes), फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship day Shayari) और फ्रेंडशिप डे स्टेटस(Friendship day Status) शेयर कर रहे है।

फ्रेंडशिप डे(Friendship day) वैसे तो हर साल अगस्त के पहले रविवार(In India Friendship Day celebrated on 1st Sunday of August every Year) को मनाया जाता है। सबसे पहले फ्रेंडशिप डे 1958 में मनाया गया था।

वैसे तो इस दिन को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से फ्रेंडशिप डे (friendship day) थोड़ा फीका पड़ सकता है। पर इस बार आप सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर अपनी मित्रता की एक नई मिशाल पेश कर सकते है।

साथ ही अपने दोस्तों को इस लेख दिए गए फ्रेंडशिप डे कोट्स (friendship day Quotes) और फ्रेंडशिप डे की शायरी(friendship day ki Shayari) शेयर करने जा रहे है। जिन्हे आप अपने मित्रों को भेजकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फ्रेंडशिप डे विश कर सकते है।
FRIENDSHIP DAY STATUS

दुनिया से कब के गुजर गए होते,
ठोकर न लगी होती तो बच गए होते,
बंधे थे बस तेरी दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।।

The greatest gift of life is friendship,
and I have received it.

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना ही किसी कि नजरों मे,
ना ही किसी के कदमों मे…..

A true friend is one who takes,
your hand and touches your heart

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रोशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता ।

Friendship is the purest of all relation.
If you ever find a friend who is true and honest,
be thankful and don’t ever let him go.

तू दूर है मुझसे और पास भी हैं,
तेरी कभी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो हैं इस जहाँ मे,
पर तेरे जैसा प्यारा और खास नहीं ।

Best Friends Are The People In Your Life,
Who Make You Laugh Louder,
Smile Brighter And Live Better.

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
भगवान ने बस इतना सिखाया है मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।।

A good friend knows,
all your best stories.
A best friend has,
lived them with you.
दोस्तों , कमेंट में बताये आपके ये फ्रेंडशिप डे के कोट्स कैसे लगे।