Sad Status, Quotes, and Shayari in Hindi

Sad Status, Quotes, and Shayari with images in Hindi to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.

Heart Touching Sad Status

उसको बेवफा कहकर अपनी ही नजर में गिर जाते है हम, पर प्यार भी वो अपना था, और वो पसंद भी अपनी थी।

एक बार कह कर तो देखा होता कि तुम किसी और की हो, भगवान की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते।

दो गज से जरा ज़्यादा जगह देना कब्र में मुझे, किसी की याद में करवट बदले बीना मुझे नीद नही आती।

इतना भी ना चाहो किसी को वो चला जाये और ज़िन्दगी बेरंग और गुमनाम हो जाए..

सच कहूँ आज पहली दफा लगा की दूरियाँ बड़ी ज़ालिम हैं।

मैंने डॉक्टर से कहा मोहब्बत की दर्द का दवा दो, डॉक्टर ने हँस कर कहा थोड़ा-थोड़ा जहर पिया करो।

ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूं, बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूं!

किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए…

मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।

मायने खो देते हैं वो जवाब, जो वक्त पर नहीं मिलते !

दर्द कितने भी हो दिल में मुस्कुराते रहिए। अगर जो गिरा एक भी आंसू तो तमाशा हो जाएगा!

सलाह देने सब आ जाते है, लेकिन साथ देने के लिए कोई नहीं आता..

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए क्योंकि शक तो पूरी दुनिया करती ही है!

जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…

आज फिर में तेरी याद में हूँ अब देख किस हाल में हूँ...

वादा ना करना ऐसा जिसे निभा ना सको क्योंकि दिल टूट जाते हैं जब कोई भरोसा तोड़ जाता है

जहर से भी ज्यादा जहरीले होते हैं वह लोग जो अपना बनकर पल भर में छोड़ देते हैं..

बहुत मुश्किल होता है वह लम्हा जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना आपकी मजबूरी बन जाए

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान नहीं पाई और एक हम थे जो पीके भी तेरा नाम लेते रहे।

ना रास्तों ने साथ दिया ना ही मज़िलों ने इंतजार किया, में क्या लिखू अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो, उम्मीदों ने भी मजाक किया।

आग लगा दूं मैं खुद को अगर इश्क हो तुझे से दोबारा..

गलतफहमियां में बह गए वो रिश्ते वरना कुछ वादे अगले जन्म के भी थे।

जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं वैसे वैसे कुछ लोग मेरे दिल से उतरते जा रहे हैं..

बहुत सजा पाई है मैंने वफ़ा निभाने की अब ना रोने की ताकत है न जागने की हिम्मत।

बहुत डर लगता है मुझे उन लोगो से, जो चेहरे पर मिठास और दिल में ज़हर रखते हैं!

भरोसा कांच की तरह होता है एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ो चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है!

किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना मगर किसी के साथ मजाक से प्यार मत करना...

जिंदगी जिन्हे खुशी नहीं देती है उन्हें तजुर्बे जरूर देती है..

रिश्तो में दरार दूर रहने से नहीं समय ना देने से आती है।

कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।

गुल्लक की तरह था रिश्ता हमारा जब टूटा तब कीमत समझ में आई ।

बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम, रोती वो भी होगी नज़रें चुरा चुरा कर…

हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो हमारा शहर तो बस यूँ ही रस्ते में आया था!

उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं!

दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे!

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें !

मिली है बिना मांगे किसी और को वह हमें तो इबादत के बाद भी इंतजार मिला है।

कोई भी सफर कभी खत्म नही होता या तो रास्ता बदल जाता है या फिर वास्ता ख़त्म हो जाता है।

खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मों से मोहब्बत करते हैं रूह से मोहब्बत करने वालों को तो अक्सर हमने तड़पते ही देखा है।

कीमत तो यहां झूठे लोगो की होती है, सच्चे लोग यहां पे किसी को पंसद नहीं ..

मन में जो है उसे साफ साफ कह देना चाहिए क्योंकि सच से बोलने से फैसले होते हैं झूठ बोलने से नहीं।

इश्क और प्यार में फर्क होता है मेरे दोस्त लोग प्यार में धोखा दे देते हैं और इश्क में जान।

देख कर उसको अक्सर हमें एहसास होता है कभी-कभी गम देने वाला भी कितना खास होता है।

कुछ मिला और कुछ मिलते-मिलते छूट गया शायद सपना था जो आँख खोलते ही टूट गया।

किसी को इतना IGNORE मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए।

जब लोगों के दिल भर जाते हैं तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं !

शुगर का डर, लोगों में इतना बढ़ गया है, मीठा खाना ही नही, मीठा बोलना भी बंद कर दिया है!

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, पर साला पूरा हमारा ही होगा ये मालूम न था!

खाली खाली घर था एकदम भर गया, उदास रहता था जो लड़का वो कल रात मर गया !

कोई इंसान कभी नहीं दर्द देता, उस से हुई मोहब्बत और उससे की गई उम्मीदे दर्द देती है।

छोड़ दो किसी से वफा की आस ऐ दोस्त, जो रूला सकता हैं वो भुला भी सकता हैं।

अजीब कश्मकश थी जान किसको दें, वो भी आ बैठे थे और मौत भी!

आज तक समझ ना पाया उसकी हसरत क्या थी जब दूर ही जाना था तो पास आने की जरूरत क्या थी।

इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते, क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी।

हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया, वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता !

किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नों के किस्से, यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए बैठा है।

फिर नहीं बसते वह दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र को कितना भी सजा लो लोग जिंदा नहीं होते !

सीने में जो दब गए हैं वो जज्बात क्या कहे खुद ही समझ लो हर बात क्या कहे।

माफी चाहता हूं तेरा गुनहगार हुए ए दिल, तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं!

मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए जिंदगी में दुआ करना दोस्तों इस बार किसी से इश्क ना हो।

उसने कहा भूल जाओ मुझे, हमने कह दिया, कौन हो तुम ?

सब समेट कर बढ़ते रहना नदियों तुमसे सीख न पाया!

नाराज़ होने का शौक भी पूरा कर लो तुम लगता है हम तुम्हें ज़िन्दा अच्छे नहीं लगते।

मुस्कुराना तो सीखना पड़ता हैं, रोना तो लोग सीखा देते हैं!

डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो, और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया।

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी औकात शराब में नहीं!

जिस सच को सही वक़्त पर बताया नहीं जाए, वह झूठ बन जाता है!

लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है, चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है!

इस जहान में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग रुख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते हैं लोग ।

गलती से कहो या खुदा की मर्ज़ी से, बेशुमार ग़म मिला बिना किसी अर्ज़ी के !

वो हर बात मुझसे छुपाने लगे हैं, वो मेरे हिस्से का वक्त किसी और के साथ बिताने लगे हैं।

तमाशा बन गयी है ज़िन्दगी कुछ कहे तो भी बुरे और कुछ न कहे तो भी बुरे।

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी, उजालो के बाद भी लोगों को पहचानना मुश्किल है!

रोया नहीं रुलाया गया हूँ मैं बना के पसंद फिर ठुकराया गया हूँ मैं !

रिश्ते नाते सब मतलब के यार है, बस पैसा ही सबका सच्चा प्यार है!

मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन होती है, पर टूट कर चाहना सिर्फ एक बार होता है।

कहीं बाजार में मिल जाये तो लेते आना वो चीज़ जिसे दिल का सुकून कहते हैं।

वो खुश है इतनी कि अब जी नही करता कि उससे से पूछू कि हमारी याद आती है या नही!

अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है।

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये।

अगर तुम्हें यकीं नहीं, तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास, अगर तुम्हें यकीं है, तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही !

उन्हें नफरत हुयी सारे जहाँ से, अब नयी दुनिया लाये कहाँ से।

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल, तेरी चुपी और मेरा सवाल!

हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ..

तेरी आँखों से यूँ तो सागर भी पिए है मैंने, तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए है मैंने।

रूठना तेरा लाज़मी था हर बार मनाने की आदत जो हमने डाली थी।

उसके लिए क्यों रोता है यार, जो जाने ही न क्या होता है प्यार!

थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करता..

आँख बंद करके चलाना खंजर हम पे, कहीं हमने मुस्कुरा दिया, तो कत्ल़ तुम्हारा होगा।

आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग, जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग।

कौनसा अंदाज़ है ये तेरी महोब्ब्त का, ज़रा हमको भी समझा दे, मरने से भी रोकते हो, और जीने भी नहीं देते !

तुमसे दिल लगा कर देख लिया अब और क्या देखने को बाक़ी है!

खुद के लिए जीने लगा हूं लोगों का क्या है वह तो खुदा से भी नाराज है !

बहुत थे मेरे भी अपने इस दुनिया में फिर इश्क हुआ और हम लावारिस हो गए।

किसी ने क्या खूब कहा है बहुत ज्यादा परखने से बहुत अच्छे-अच्छे रिश्ते भी टूट जाते हैं।

किसी ने मुझसे पूछा दर्द की कीमत क्या होती है, मेने कहा मुझे क्या पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते है..

मेने एक माला की तरह तुम को अपने आप में पिरोया है, याद रखना टूटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे।

अक्सर मुझसे पूछती थी कि तुम कभी मुझे छोड़ कर नहीं ना जाओगे, अफसोस इस बात का है कि काश हमने भी यह सवाल उनसे पूछा होता..

आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में खो जाते हैं आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते हैं।

तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था शायद तूने वक्त गुजाराना था और हमें सारी जिंदगी।

खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं।

ये वो जमाना है दोस्तों लोगों से नाराज हो जाओं तो मनाने की बजाय साथ ही छोड़ जाते है।

दर्द तो तब होता है जब हमें किसी से प्यार हो और उसके दिल में कोई और हो।

दिल तो मान चुका है कि तू अब वापस नहीं आएंगी पर ये नादान आंखें आज भी सारी रात आंसू बहाती हैं तेरे इंतजार में।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है, जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है, देकर वो आपकी आंखों में आंसू, अकेले में वह आपसे ज्यादा रोता है...

जब किसी से प्यार हद से ज्यादा हो जाए तो वो प्यार खुशी से ज्यादा गम देने लगता है।

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें जोड़ते जोड़ते इंसान खुद टूट जाता है!

एक बार पलट कर देख तो लेते तुम शायद तब बिछड़ने का गम तुम्हें हमसे ज्यादा होता!

हमारा मुस्कुराना दर्द को छुपाने का बहाना है हमारे जैसा होने की ख्वहिश भी मत करना।

तोहमते तो लगती है रोज नयी नयी हम पे हैं मगर जो सबसे हसीं इलजाम था वो तेरा नाम था।

वह चली गई छोड़कर इसमें कोई बड़ी बात थोड़ी ही ना है, लड़कियां होती है बेवफा इसमें कोई नई बात थोड़ी ही ना है।

बड़े बेताब थे वह मोहब्बत करने को हम से जब हमने भी कर ली तो उनका शौक बदल गया !

जो वक्त आने पर बदल जाते हैं वह कभी किसी के सगे नहीं होते !

किसी ने सच ही कहा है जिसका दिल बड़ा और सच्चा होता है उन्हें दर्द भी उतना ही बड़ा मिलता है..

लोगों को यह दिख जाता है कि हम बदल गए हैं लेकिन यहां नहीं दिखता कि हमें उनकी किस बात ने बदल डाला..

तकलीफ खुद ही कम हो गई, जब से अपनों से उम्मीद कम हो गई ..

जिन्दगी और शतरंज की बाजी में, फर्क सिर्फ इतना है की जिन्दगी में आपको सफ़ेद और काले मोहरों का कभी पता ही नहीं चलता..

कभी हम भी नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे, मगर दोस्त छीले इतने गए कि खंज़र बन गए।

सच सुनने से न जाने क्यों कतराते है लोग, तारीफ चाहे झूठी हो, सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग..

अगर किसी को ढूँढना ही है तो अपनी परवाह करने वाले को ढूंढो, इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही ढूँढ लेंगे।

निकाल कर फेक दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से भीगे कागज़ के जैसे, ये दोस्त न ही लिखने के काबिल छोड़ा और न जलने के काबिल।

बहुत ही जुदा है, औरों से मेरा दर्द, ज़ख्म का पता ही नहीं, और तकलीफ की इन्तेहाँ है।

कुछ कमिया हमें भी थी कुछ कमियां गैरों में भी थी, फर्क बस इतना सा था की वो गिनाते गए और हम भूलते गए।

Sad Status Images - Download and Share

उसको बेवफा कहकर अपनी ही नजर में गिर जाते है हम, पर प्यार भी
 वो अपना था, और वो पसंद भी अपनी थी।
 एक बार कह कर तो देखा होता कि तुम किसी और की हो, भगवान की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते।
 दो गज से जरा ज़्यादा जगह देना कब्र में मुझे, किसी की याद में करवट बदले बीना मुझे नीद नही आती।
 इतना भी ना चाहो किसी को वो चला जाये और ज़िन्दगी बेरंग और गुमनाम हो जाए..
 सच कहूँ आज पहली दफा लगा की दूरियाँ बड़ी ज़ालिम हैं।
मैंने डॉक्टर से कहा मोहब्बत की दर्द का दवा दो, डॉक्टर ने हँस कर कहा थोड़ा-थोड़ा जहर पिया करो।
ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूं, बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूं!
 किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए…
 मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ
 अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।
 मायने खो देते हैं वो जवाब, जो वक्त पर नहीं मिलते !
दर्द कितने भी हो दिल में मुस्कुराते रहिए।
अगर जो गिरा एक भी आंसू तो तमाशा हो जाएगा!
सलाह देने सब आ जाते है,
लेकिन साथ देने के लिए कोई नहीं आता..
 प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए क्योंकि शक तो पूरी दुनिया करती ही है!
 जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये हैं…
आज फिर में तेरी याद में हूँ अब देख किस हाल में हूँ...
  वादा ना करना ऐसा जिसे निभा ना सको
 क्योंकि दिल टूट जाते हैं जब कोई भरोसा तोड़ जाता है
जहर से भी ज्यादा जहरीले होते हैं वह लोग 
जो अपना बनकर पल भर में छोड़ देते हैं..
बहुत मुश्किल होता है वह लम्हा जब आप टूट रहे हो
 और मुस्कुराना आपकी मजबूरी बन जाए
 तू होश में थी फिर भी हमें पहचान नहीं पाई और एक हम थे जो पीके भी तेरा नाम लेते रहे।
ना रास्तों ने साथ दिया ना ही मज़िलों ने इंतजार किया, 
में क्या लिखू अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो,
 उम्मीदों ने भी मजाक किया।
आग लगा दूं मैं खुद को अगर इश्क हो तुझे से दोबारा..
 गलतफहमियां में बह गए वो रिश्ते वरना कुछ वादे अगले जन्म के भी थे।
 जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं वैसे वैसे कुछ लोग मेरे दिल से उतरते जा रहे हैं..
 बहुत सजा पाई है मैंने वफ़ा निभाने की अब
 ना रोने की ताकत है न जागने की हिम्मत।
बहुत डर लगता है मुझे उन लोगो से,
 जो चेहरे पर मिठास और दिल में ज़हर रखते हैं!
भरोसा कांच की तरह होता है एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ो चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है!
किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना मगर
किसी के साथ मजाक से प्यार मत करना...
 जिंदगी जिन्हे खुशी नहीं देती है उन्हें तजुर्बे जरूर देती है..
 रिश्तो में दरार दूर रहने से नहीं समय ना देने से आती है।
 कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।
 गुल्लक की तरह था रिश्ता हमारा जब टूटा तब कीमत समझ में आई ।
 बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम, रोती वो भी होगी नज़रें चुरा चुरा कर…
 हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो हमारा शहर तो बस यूँ ही रस्ते में आया था!
उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं!
 दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे!
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें !
मिली है बिना मांगे किसी और को वह
हमें तो इबादत के बाद भी इंतजार मिला है।
 कोई भी सफर कभी खत्म नही होता या तो 
रास्ता बदल जाता है या फिर वास्ता ख़त्म हो जाता है।
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मों से मोहब्बत करते हैं
रूह से मोहब्बत करने वालों को तो अक्सर हमने तड़पते ही देखा है।
कीमत तो यहां झूठे लोगो की होती है,
सच्चे लोग यहां पे किसी को पंसद नहीं ..
 मन में जो है उसे साफ साफ कह देना चाहिए क्योंकि 
सच से बोलने से फैसले होते हैं झूठ बोलने से नहीं।
 इश्क और प्यार में फर्क होता है मेरे दोस्त लोग 
प्यार में धोखा दे देते हैं और इश्क में जान।
 देख कर उसको अक्सर हमें एहसास होता है कभी-कभी गम देने वाला भी कितना खास होता है।
कुछ मिला और कुछ मिलते-मिलते छूट गया
 शायद सपना था जो आँख खोलते ही टूट गया।
 किसी को इतना IGNORE मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए।
जब लोगों के दिल भर जाते हैं
तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं !
शुगर का डर, लोगों में इतना बढ़ गया है, मीठा खाना ही नही, मीठा बोलना भी बंद कर दिया है!
 शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, पर साला पूरा हमारा ही होगा ये मालूम न था!
खाली खाली घर था एकदम भर गया, उदास रहता था जो लड़का वो कल रात मर गया !
कोई इंसान कभी नहीं दर्द देता, उस से हुई मोहब्बत और उससे की गई उम्मीदे दर्द देती है।
 छोड़ दो किसी से वफा की आस ऐ दोस्त,
 जो रूला सकता हैं वो भुला भी सकता हैं।
अजीब कश्मकश थी जान किसको दें, वो भी आ बैठे थे और मौत भी!
आज तक समझ ना पाया उसकी हसरत क्या थी
जब दूर ही जाना था तो पास आने की जरूरत क्या थी।
 इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते, क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी।
हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया, वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता !
किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नों के किस्से,
यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए बैठा है।
फिर नहीं बसते वह दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र को कितना भी सजा लो लोग जिंदा नहीं होते !
सीने में जो दब गए हैं वो जज्बात क्या कहे खुद ही समझ लो हर बात क्या कहे।
माफी चाहता हूं तेरा गुनहगार हुए ए दिल, तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं!
 मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए जिंदगी में दुआ करना दोस्तों इस बार किसी से इश्क ना हो।
उसने कहा भूल जाओ मुझे, 
हमने कह दिया, 
कौन हो तुम ?
 सब समेट कर बढ़ते रहना नदियों तुमसे सीख न पाया!
 नाराज़ होने का शौक भी पूरा कर लो तुम लगता है
 हम तुम्हें ज़िन्दा अच्छे नहीं लगते।
 मुस्कुराना तो सीखना पड़ता हैं,
 रोना तो लोग सीखा देते हैं!
डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो, और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया।
 मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी औकात शराब में नहीं!
 जिस सच को सही वक़्त पर बताया नहीं जाए,
 वह झूठ बन जाता है!
 लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है, चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है!
 इस जहान में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग रुख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते हैं लोग ।
 गलती से कहो या खुदा की मर्ज़ी से, बेशुमार ग़म मिला बिना किसी अर्ज़ी के !
 वो हर बात मुझसे छुपाने लगे हैं, वो मेरे हिस्से का वक्त
 किसी और के साथ बिताने लगे हैं।
 तमाशा बन गयी है ज़िन्दगी कुछ कहे तो भी बुरे और कुछ न कहे तो भी बुरे।
 बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी, उजालो के बाद भी लोगों को पहचानना मुश्किल है!
 रोया नहीं रुलाया गया हूँ मैं बना के पसंद फिर ठुकराया गया हूँ मैं !
 रिश्ते नाते सब मतलब के यार है, बस पैसा ही सबका सच्चा प्यार है!
 मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन होती है,
 पर टूट कर चाहना सिर्फ एक बार होता है।
 कहीं बाजार में मिल जाये तो लेते आना वो चीज़ जिसे दिल का सुकून कहते हैं।
 वो खुश है इतनी कि अब जी नही करता 
कि उससे से पूछू कि हमारी याद आती है या नही!
 अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है।
 तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
 कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये।
 अगर तुम्हें यकीं नहीं, तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास, अगर तुम्हें यकीं है, तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही !
 उन्हें नफरत हुयी सारे जहाँ से, अब नयी दुनिया लाये कहाँ से।
 कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल, तेरी चुपी और मेरा सवाल!
 हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ..
 तेरी आँखों से यूँ तो सागर भी पिए है मैंने, तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए है मैंने।
 रूठना तेरा लाज़मी था हर बार मनाने की आदत जो हमने डाली थी।
 उसके लिए क्यों रोता है यार, जो जाने ही न क्या होता है प्यार!
 थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करता..
 आँख बंद करके चलाना खंजर हम पे, कहीं हमने मुस्कुरा दिया, तो कत्ल़ तुम्हारा होगा।
 आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग, जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग।
 कौनसा अंदाज़ है ये तेरी महोब्ब्त का, ज़रा हमको भी समझा दे,
 मरने से भी रोकते हो, और जीने भी नहीं देते !
 तुमसे दिल लगा कर देख लिया
अब और क्या देखने को बाक़ी है!
खुद के लिए जीने लगा हूं 
लोगों का क्या है वह तो खुदा से भी नाराज है !
बहुत थे मेरे भी अपने इस दुनिया में फिर इश्क हुआ और हम लावारिस हो गए।
किसी ने क्या खूब कहा है बहुत ज्यादा 
परखने से बहुत अच्छे-अच्छे रिश्ते भी टूट जाते हैं।
किसी ने मुझसे पूछा दर्द की कीमत क्या होती है, 
मेने कहा मुझे क्या पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते है..
मेने एक माला की तरह तुम को अपने आप में पिरोया है,
याद रखना टूटे अगर हम तो बिखर तुम भी जाओगे।
अक्सर मुझसे पूछती थी कि तुम कभी मुझे छोड़ कर नहीं ना जाओगे,
अफसोस इस बात का है कि काश हमने भी यह सवाल उनसे पूछा होता..
आती है जब याद तेरी तो तेरी यादों में खो जाते हैं आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते हैं।
 तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था शायद तूने वक्त गुजाराना था और हमें सारी जिंदगी।
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल में 
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं।
 ये वो जमाना है दोस्तों लोगों से नाराज हो जाओं
 तो मनाने की बजाय साथ ही छोड़ जाते है।
दर्द तो तब होता है जब हमें किसी से प्यार हो और उसके दिल में कोई और हो।
 दिल तो मान चुका है कि तू अब वापस नहीं आएंगी पर 
ये नादान आंखें आज भी सारी रात आंसू बहाती हैं तेरे इंतजार में।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, 
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है, जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है, देकर वो आपकी आंखों में आंसू, अकेले में वह आपसे ज्यादा रोता है...
 जब किसी से प्यार हद से ज्यादा हो जाए तो
 वो प्यार खुशी से ज्यादा गम देने लगता है।
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें जोड़ते जोड़ते इंसान खुद टूट जाता है!
 एक बार पलट कर देख तो लेते तुम शायद तब बिछड़ने का गम तुम्हें हमसे ज्यादा होता!
हमारा मुस्कुराना दर्द को छुपाने का बहाना है
 हमारे जैसा होने की ख्वहिश भी मत करना।
 तोहमते तो लगती है रोज नयी नयी हम पे हैं मगर जो सबसे हसीं इलजाम था वो तेरा नाम था।
वह चली गई छोड़कर इसमें कोई बड़ी बात थोड़ी ही ना है, लड़कियां होती है बेवफा इसमें कोई नई बात थोड़ी ही ना है।
बड़े बेताब थे वह मोहब्बत करने को हम से जब
हमने भी कर ली तो उनका शौक बदल गया !
जो वक्त आने पर बदल जाते हैं वह कभी किसी के सगे नहीं होते !
किसी ने सच ही कहा है जिसका दिल बड़ा और सच्चा होता है
 उन्हें दर्द भी उतना ही बड़ा मिलता है..
लोगों को यह दिख जाता है कि हम बदल गए हैं लेकिन यहां नहीं दिखता कि हमें उनकी किस बात ने बदल डाला..
तकलीफ खुद ही कम हो गई, जब से अपनों से उम्मीद कम हो गई ..
जिन्दगी और शतरंज की बाजी में, फर्क सिर्फ इतना है की जिन्दगी में आपको सफ़ेद और काले मोहरों का कभी पता ही नहीं चलता..
 कभी हम भी नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे,
 मगर दोस्त छीले इतने गए कि खंज़र बन  गए।
सच सुनने से न जाने क्यों कतराते है लोग, तारीफ चाहे झूठी हो, सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग..
अगर किसी को ढूँढना ही है तो अपनी परवाह करने वाले को ढूंढो,
 इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही ढूँढ लेंगे।
निकाल कर फेक दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से भीगे कागज़ के जैसे,
ये दोस्त न ही लिखने के काबिल छोड़ा और न जलने के काबिल।
बहुत ही जुदा है, औरों से मेरा दर्द, 
ज़ख्म का पता ही नहीं, और तकलीफ की इन्तेहाँ है।
कुछ कमिया हमें भी थी कुछ कमियां गैरों में भी थी, फर्क बस इतना सा था की वो गिनाते गए और हम भूलते गए।