Samrat Ashoka The Great Quotes In Hindi – सम्राट अशोक के अनमोल विचार
भारत के महानतम सम्राटों में से एक सम्राट अशोक (Samrat Ashoka The Great) ने लगभग भारत के सभी महाद्वीपों पर राज किया। कलिंग युद्ध में हुए नरसंहार को देख सम्राट अशोक का ह्रदय परिवर्तित हो गया और वो शांति की खोज में निकल गए ।
आगे चल कर उन्होंने विश्व के कई देशों में भगवान बुद्ध (Buddha) के विचारों को लोगों तक पहुँचाने और बौद्ध धर्म का जोर शोर से प्रचार करने के कारण उसका नाम पुरे विश्व भर में प्रसिद्द है। आइये हम इस महान सम्राट अशोक के कुछ अनमोल विचार जानते हैं।
Samrat Ashoka The Great Quotes In Hindi (सम्राट अशोक के अनमोल विचार)

जानवरों व अन्य प्राणियों को मारने वालो के लिए किसी भी धर्म में कोई जगह नहीं हैं.
किसी भी व्यक्ति को सिर्फ अपने धर्म का सम्मान और दूसरों के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए
सबसे महान जीत प्रेम की होती है. यह हमेशा के लिए दिल जीत लेती है.
किसी भी दूसरे सम्प्रदायों की निंदा करना गलत है, असली आस्तिक वही है जो उन सम्प्रदायों में जो कुछ भी अच्छा है उसे सम्मान देता है.
ये भी पढ़े:-
Atal Bihari Vajpayee Quotes in Hindi
Narendra Modi Quotes in Hindi
Dhirubhai Ambani Biography Hindi
Milkha Singh Biography in Hindi
Samrat Ashoka Motivational and Inspirational Quotes

सफल राजा वही होता हैं, जिसे पता होता हैं कि जनता को किस चीज की जरूरत हैं.
एक राजा से ही उसकी प्रजा की पहचान होती हैं.
कोई भी व्यक्ति जो चाहे प्राप्त कर सकता हैं, बस उसे उसकी उचित कीमत चुकानी होगी.
आप नहीं जानते कि मैं किस हद तक यह चाहता हूँ और अगर कुछ लोग समझते भी है तो वे यह नहीं समझते कि मेरी इस इच्छा की पूरी हद क्या है.
ये भी पढ़े:-
अजय अजमेरा के अनमोल विचार
Anand Kumar Biography in Hindi
Jack Ma Biography in Hindi
Mithali Raj Biography in Hindi
सम्राट अशोक के प्रेणादायक विचार

हमें कई कारणों से अन्य धर्मों का सम्मान करना चाहिए. ऐसा करने से आप अपने धर्म को विकसित करने में मदद करते हैं और दुसरे धर्मों को भी सेवा प्रदान करते है.
दूसरो के द्वारा बताये गये सिद्धांतो को सुनने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए.
तीन कार्य जो हमें सदा स्वर्ग की ओर ले जाते हैं, ” माता-पिता का सम्मान, सभी जीवो पर दया, और सत्य वचन
हमें अपने माता – पिता का आदर करना चाहिए और अपने से बड़ों का भी. जो जीवित प्राणी है उनके प्रति दया दिखानी चाहिए और हमेशा सच बोलना चाहिए.
ये भी पढ़े:-
अरस्तु के अनमोल विचार
अन्ना हजारे के अनमोल विचार
Shiv Khera Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi
Nick Vujicic Quotes in Hindi
सम्राट अशोक के प्रेणादायक कथन

अपने धर्म का सम्मान और दुसरो के धर्म की निंदा करना किसी धर्म में नहीं बताया गया हैं.
अपने धर्म की प्रगति इसी में हैं कि हम अन्य धर्म का भी सम्मान करे.
आप सभी मेरे बच्चे के समान हैं. मैं इस दुनिया में और मरने के बाद भी हद से ज्यादा आपका भला और ख़ुशी चाहता हूँ.
हर धर्म हमें प्रेम, करुणा और भलाई का पाठ पढाता हैं. अगर हम इसी दिशा में आगे बढे तो कभी किसी के बीच कोई विवाद ही नहीं होगा.