संदीप माहेश्वरी की सक्सेस स्टोरी और संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स
प्रसिद्ध फोटोग्राफर व imagesbazaar.com के Founder और CEO और महान मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी (motivational speaker Sandeep Maheshwari) का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली में हुआ था। संदीप माहेश्वरी का जीवन किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। वही इस लेख में हम आपको संदीप माहेश्वरी की सक्सेस स्टोरी (Sandeep Maheshwari success of story) और उनके कुछ मोटिवेशनल कोट्स (Sandeep Maheshwari motivational quotes) आपके साथ शेयर करने जा रहे है। जिससे आपके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
Sandeep Maheshwari Success Story and Motivational Quotes
संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन में कई उतर-चढ़ाव देखे है। जिसमें संदीप माहेश्वरी ने हमेशा से ही असफलता को जीवन की एक नई सीख के रूप में लेते हुए उसे सफलता के रूप में बदला है।
संदीप का जन्म मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। संदीप माहेश्वरी के पिताजी एल्यूमिनियम(Aluminum) का बिज़नेस(business) करते थे। लेकिन अपने पार्टनर से विवाद होने के बाद उनके पिताजी ने एलुमिनियम का बिज़नेस छोड़ दिया। जिसके बाद से ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति लगातार ख़राब होने लगी। उस समय संदीप माहेश्वरी 10वीं में पढ़ रहे थे।
उनके पिताजी व उनके परिवार ने कई नये छोटे-मोटे काम करने की कोशिश की लेकिन हर बार सिर्फ असफलता ही हाथ लगी। जिसकी वजह से संदीप के माता-पिता अवसादग्रस्त हो गए। उन्हें देखकर संदीप को भी लगने लगा था कि जीवन में सफ़लता पाना असंभव है।
फिर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का जिम्मा संदीप माहेश्वरी के कंधों पर आ गया। जिसकी वजह से संदीप को बैचलर इन कॉमर्स (B.COM) की पढाई को अधूरा छोड़ना पड़ा। संदीप माहेश्वरी दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज (kirori Mal College) में पड़ते थे।
संदीप ने एक दिन एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी का सेमिनार अटेंड किया। इस सेमिनार ने ही संदीप माहेश्वरी की जिंदगी और उनके सोचने का तरीका बदल कर रख दिया। इस सेमिनार में एक 21 साल के लड़के के बोलै की वो ढ़ाई लाख रूपये महीने का कमाता है।
ये सुनकर संदीप ने मन ही मन सोचा की जब ये 21 साल की उम्र में ढाई लाख कमा सकता है तो मैं क्यों नहीं ? बस खुद से पूछे इसी सवाल ने संदीप माहेश्वरी को सफ़लता की राह पर आगे बढ़ा दिया।
उसके बाद संदीप माहेश्वरी ने मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम करना शुरू किया जिसमें मेंबर बनाने का काम था। उन्होंने ये काम जल्द ही छोड़ भी दिया। क्योंकि उन्हें ये काम अच्छा नहीं लग रहां था। क्योंकि इस काम में लोगों का नुकसान ज्यादा था।
उसके संदीप माहेश्वरी ने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया, जिसमें भी उन्हें असफलता ही हाथ लगी। लेकिन मॉडलिंग के दौरान एक दोस्त कुछ तस्वीर लेकर उनके पास आया उन तस्वीरों को देखकर उनके अंदर फोटोग्राफी करने का भुत सवार हो गया है। जिसके बाद संदीप माहेश्वरी ने दो हफ्ते फोटोग्राफी का कोर्स करे, साल 2000 में फोटोग्राफी को अपना प्रोफेशन मान कर उन्होंने अपना करियर आगे बढ़ाया।
फोटोग्राफी को दूसरे लेवल पर ले जाने के लिए और फोटोग्राफी को नया व्यवसाय का रूप देने के लिए उन्होंने हिम्मत जुटाकर एक अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो का विज्ञापन दिया, उस विज्ञापन को पढ़कर कई लोग फ्री पोर्ट फोलियो करवाने के लिए आये।
जिसमें उन्होंने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में जो की एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया था। ये उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था। इस पोर्ट फोलियो के बाद ही संदीप माहेश्वरी को भारत में एक नयी पहचान मिल। जिसके बाद से वे नहीं कभी रुके और अपने फोटोग्राफी के करियर को आगे बढ़ाते चले गए।
उसके बाद 26 साल की उम्र में संदीप माहेश्वरी ने Imagesbazaar.com नाम से एक वेबसाइट बनाई और इस वेबसाइट ने उनकी जिंदगी बदल दी। इस वेबसाइट ने संदीप माहेश्वरी को असफलता के मार्ग से सफलता के मार्ग पर ला खड़ा कर दिया। आज इस वेबसाइट पर करीब 1 लाख से भी ज्यादा मॉडलों के फोटो का संग्रह है। तो वही 11 हज़ार से भी ज्यादा फोटोग्राफर इस वेबसाइट से जुड़े हुए है।
वेबसाइट imagesbazaar.com की सफलता के बाद संदीप महेश्वरी ने वर्ष 2012 में यूट्यूब चैनल बनाया और वीडियो के माध्यम से अपना एक्सपीरियंस और प्रॉब्लम के सॉल्यूशन शेयर करना शुरू किया। जिसके बाद संदीप महेश्वरी दुनिया के महान मोटिवेशनल स्पीकर(Motivational Speaker) बनकर उभरे है।
संदीप माहेश्वरी यूट्यूब पर दो चैनल्स चलते है। जिस पर उनके 14 मिलियंस से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। साथ ही संदीप माहेश्वरी ने अपने दोनों यूट्यूब चैनल पर Ads Monetization बंद करवा रखा है। साथ ही संदीप माहेश्वरी फ्री में मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित करते है।
इसके साथ ही संदीप माहेश्वरी के इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर (Sandeep Maheshwari 1.80M flowers on Instagram) है। और फेसबुक पेज पर संदीप माहेश्वरी के 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फ़ॉलोअर (Sandeep Maheshwari 17.3M flowers on Facebook Page) है।
संदीप माहेश्वरी को साल 2010 में स्टार यूथ अचीवर्स अवार्ड, 2013 में रचनात्मक उद्यमी अवार्ड दिए जा चुके है। साथ ही संदीप माहेश्वरी सबसे होनहार उद्यमियों में से एक होने का भी पुरस्कार मिला है। संदीप माहेश्वरी ने 2003 में मात्र 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स करके गिनीज बुक ऑफ the world का रिकॉर्ड बना डाला था।