दोस्तों, आपके जीवन में कोई न कोई ऐसा दोस्त तो जरूर होगा जो आपके साथ हर हालत में खड़ा रहता है, तो वही आप उसके साथ सभी प्रकार की बात भी शेयर करते है, लेकिन हम उसको बता नहीं पता है की वो हमारी Life कितना महत्व रखता है। इसीलिए हम आपकी इसी दोस्ती को ध्यान में रखते हुए, सबसे शानदार Friendship Shayari in Hindi (दोस्ती शायरी इन हिंदी) लाये है, जिन्हे आप अपने Best Friend को भेजकर बता सकते है कि उसका होना आपकी लाइफ में किया मायने रखता हैं।
Friendship Shayari in Hindi
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती, दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती, ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती, मिलना हमारी तक़दीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हें भूल के जियूं ये खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर, ये बात और है कि ज़िन्दगी वफा न करे।
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब, थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने अपने हिस्से की 'दोस्ती' निभाएंगे।
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले, हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब, वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
Best Friend Shayari in Hindi
जिंदगी की दौड़ में मुस्कुराना भूल गया तुमसे बिछड़ने के बाद दोस्त मैं जिंदगी जीना भूल गया !
उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी !
मेरी दोस्ती का रिश्ता कान्हा और सुदामा के जैसा है एक बार हो गया तो फिर जीवन भर ये रिश्ता बना रहता है !
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है !
अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही तो ए दोस्तों मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते !
जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे !
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है हमे तेरी कमी का अहसास भी है !
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !
तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफ़ान मचाएंगे तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे !
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !
Dosti Shayari in Hindi
फर्क तो अपने-अपने 🤔सोच में है, वरना दोस्ती भी 💖मोहब्बत से कम नही होती।
💓इश्क़ और 👬दोस्ती मेरे दो जहान है, ❣️इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा 💜ईमान है।
👩❤️💋👨इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी, पर दोस्ती पर तो मेरा 💖इश्क़ भी कुर्बान है।
जब 💗मोहब्बत हाथ छोड़ देती है, तब 👬दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते है।
हर दुआ मेरी 🙇♂️क़ुबूल हो गयी है, जब तेरे जैसे 👬दोस्त की 😍दोस्ती मुझे मिल गयी है।
दोस्ती वो नहीं जो 🔪जान देती है, 👬दोस्ती वो भी नहीं जो 😍मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ 😢आंसू भी पहचान लेती है।
तुझे भूलने से पहले मैं 😔खुद को भूल जाऊंगा, तू शमशान जाए 👬दोस्त, इससे पहले मैं ⚰️मर जाऊंगा।
याद करते हैं हम 👬यारों की दोस्ती यादों से 💜दिल भर आता है, कल साथ 🤣जिया करते थे मिलकर, आज मिलने को दिल 😢तरस जाता है !
न 🏎️गाड़ी न 🚲बुलेट और न ही रखे हम 🔫हथियार, एक है सीने में जिगर और दूसरे हैं 😍जिगनी यार।
कौन कहता है 👬दोस्ती यारी बर्बाद करती है, अगर 💕निभाने बाला हो कोई तो दुनिया 😘याद करती है।
दोस्तों अगर आपको यह Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती शायरी इन हिंदी पसंद आते हैं तो फेसबुक, व्हाट्सप्प, और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें, धन्याबाद।