Mahavir Jayanti Status : Mahavir Jayanti Wishes, GIF Images, Status, Quotes, and Messages
Happy Mahavir Jayanti Status 2022: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन ही भगवान महावीर (Lord Mahavira) का जन्म हुआ था, जिसे हम महावीर जयंती के रूप में मनाते है। इस वर्ष 14 अप्रैल, गुरूवार 2022 को महावीर जयंती बनाई जाएगी। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरो में सबसे आखिरी थे, महावीर जयंती के दिन जैन लोग शोभा यात्राएं निकालते हैं।
भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में हम आपके साथ कुछ महावीर जयंती (Mahavir Jayanti Status) शेयर कर रहे है, जिन्हे आप अपने मित्र और परिवारों के साथ साझा कर उन्हें महावीर जयंती की शुभकामनाएं (Happy Mahavir Jayanti) दे सकते है।
Quick Links :
Mahavir Jayanti Status
क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते
कृपण को दान से जीते
असत्य को दान से जीते
असत्य को सती से जीते
Happy Mahavir Jayanti!
May the holy words show you
The path to never ending happiness
Sending you warm wishes on this auspicious day
Happy Mahavir Jayanti!
.तू करता तो वो है जो तू चाहता है;
पर होता तो वो है जो मैं चाहता हूँ;
इसीलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ;
और फिर वो होगा जो तू चाहता है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
Mahavir Jayanti Status 2022
Follow the path of non-violence
Take the holy pledge on this
auspicious day of Mahavir Jayanti.
त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता;
बरसों की तपस्या का फल है;
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
महावीर जयंती मुबारक हो!
May Lord Mahavir bless
you on Mahavir Jayanti,
and always.
Read Also:-
Mahavir Jayanti Images
May the teachings of Lord Mahavir inspire you
Happy Mahavir Jayanti!
महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है
धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
Mahavir Jayanti Wishes
Take the pledge of non-violence on
this auspicious day of Mahavir Jayanti.
मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है
जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है
वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है!
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
May Lord Mahavir fulfill all your wishes.
Happy Mahavir Jayanti!
Mahavir Jiska Dhaam Hai
Paalitaan Jinkaa Dhaam Hai
Ahinsha Jinkaa Naaraa Hai
Aese Trishalaa Nandan Ko Pranaam Hamaara Hai
Mahavir Jayanti Ki Shubhkaamnaayne
Mahavir Jayanti Quotes
A man is seated on top of a tree in the midst of a burning forest.
He sees all living beings perish. But he doesn’t realize that
the same fate is soon to overtake him also. That man is fool.
हर जीवित प्राणी के प्रति दयाभाव ही अहिंसा है.
घृणा से मनुष्य का विनाश होता है. सभी जीवित
प्राणियों के प्रति सम्मान का भाव ही अहिंसा है.
शांति और आत्मनियंत्रण ही सही मायने में अहिंसा है.
Kill not, cause no pain.
Nonviolence is the greatest religion.
आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
असली शत्रु अपने भीतर रहते हैं. वे शत्रु है,
लालच, द्वेष, क्रोध, घमंड और आसक्ति और नफरत.
In happiness and suffering, in joy and grief,
we should regard all creatures as
we regard our own self.
दोस्तों, हम आशा करते आपको ये महावीर जयंती स्टेटस (Mahavir Jayanti Status) पसंद आये होंगे। साथ ही इन्हे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ अवश्य शेयर करे।
Read Also:-