Hanuman Jayanti Status : Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shubhkamnaye and GIF Images
Hanuman Jayanti Status: श्रीराम भक्त भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव इस वर्ष 16 अप्रैल शनिवार को मनाया जायेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार मनाया जाता है। भगवान हनुमान को कलयुग के देवता और भगवान शिव का 11वें अवतार माना गया है।
हनुमान जयंती के पावन दिन के उपलक्ष्य में हम आपके साथ कुछ हनुमान जयंती स्टेटस (Hanuman Jayanti status) शेयर कर रहे है, जिन्हे आप डाउनलोड कर कोरोना महामारी के बीच घर पर रहकर अपने मित्र और परिवारों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (Happy Hanuman Jayanti) दे सकते है।
Quick Links :
Hanuman Jayanti Status
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Let us always carry Lord Hanuman in
our hearts. He will carry us across
the ocean of sorrow and lift our happiness.
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदाधारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है…
जय श्रीराम… जय हनुमान…
हनुमान जन्मोत्सव मुबारक…
Hanuman Jayanti Status 2022
I hope your life is filled with joy
and harmony this year.
Wishing you a happy Hanuman Jayanti 2022
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।
Nothing beats belief and patience.
Remain a complete Hanuman devotee
and success will be right beside you.
Wish you a happy Hanuman Jayanti! ..
Read Also:-
Hanuman Jayanti GIF Images
हनुमान तुम बिन राम हैं
अधूरे करते तुम भक्तों के सपने
पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती
May Hanuman ji give you confidence and
strength to achieve success in your life.
Happy Hanuman Jayanti 2022.
Hanuman Jayanti Wishes
Lord Hanuman is the greatest devotee of Lord Rama.
May he shower his divine blessings on you and
your family on the occasion of Hanuman Jayanti.
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है…
Wish you a very Happy Hanuman Janmotsav
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं…
Happy Hanuman Jayanti
Hanuman Jayanti Message
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन.
Happy Hanuman Jayanti 2022
May your actions be pure and selfless.
May you be the symbol of strength for
your family always.
Happy Hanuman Jayanti 2022
करूं मैं बिनती तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पाँव तेरे दर पर है सब आते…
हनुमान जन्मोत्सव की मंगलमय शुभकामनायें
Hanuman Jayanti Shubhkamnaye
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
May Hanuman ji give you confidence and
strength to achieve success in your life.
Happy Hanuman Jayanti 2022.
आया जन्म दिवस रामभक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का…
सियावर रामचंद्र की जय, बोलो हनुमान की जय
दोस्तों, हम आशा करते आपको ये हनुमान जयंती स्टेटस (Hanuman Jayanti Status) पसंद आये होंगे। साथ ही इन्हे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ अवश्य शेयर करे।
Read Also:-