Love Status in Hindi : प्यार दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ है, साथ ही जब किसी को किसी से सच्चा प्यार हो जाता है तो ये दुनिया झूठी लगने लगती हैं. लेकिन कई बार हम अपने प्यार का इजहार खुलकर नहीं कर पाते है। इसी वजह से हम इस टेक्नोलॉजी दुनिया में हम आपके लिए दुनिया के सबसे शानदार और बेस्ट Love Status in Hindi लाये है, जिन्हे आप अपने Love को भेज कर अपने दिल की सारी बात बिन कहे बता सकते है।
Love Status
काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो, एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो।
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं, बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए !
हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है।
बात करने के लिए Topic की जरूरत नहीं होती, बस Feelings होनी चाहिए।
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !
लोग सूरत पे मरते है जनाब मुझे तो आपकी आवाज़ से भी इश्क हैं
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता, बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता!
आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है, हम क्या बताये ये राज़ कैसा है, कौन कहता है आप चाँद जैसे हो, हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
Love Status for Boys in Hindi
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर, सच तो ये है वहा भी तुम थे |
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है, लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है !
तुझे देखते ही बहक जाते है हम, कुछ और कहना होता है कुछ और कह जाते है हम !
पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में, किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !
लोग पूछते हैं तुमने उसमें ऐसा क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा !
सीने से लगा के तुमको ये कहना है, मै बस तुम्हारा हूँ और अब तेरे हो के रहना है !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!
उनको गुज़रते देखा तो हमने आँखे बन्द कर लीं, पायल की झनकार क्या सुनी आँखों ने तो बगाबत कर ली।
प्यार करना सिखा है, नफरत की कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल मे, किसी और की जगह नही।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर, पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है, जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर!
Love Status for Girls in Hindi
जाने लोग Mohabbat को क्या क्या नाम देते है, हम तेरे नाम को ही Mohabbat कहते है !
कभी कभी प्यारी सी एक झलक देख लूँ तेरी, तो मेरा पूरा दिन ही गुलजार सा गुजरता है।
जिसे याद करने से होठों पर हंसी छा जाए, एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम।
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात, हसीन होती है आँखों आँखों वाली मुलाकात।
चाहे नजदीकियां बढे या ना बढे, प्यार तो रोज तुम पे और ज्यादा आता है।
कितनी मोहब्बत है तुम से कोई सफाई नहीं देगें साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नहीं देगें।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम, जिससे हो नहीं सकता उसी से कर रहे है हम ।
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है, लगता है हमको भी प्यार हो रहा है !
मेरा सफर अच्छा है लेकिन मेरा हमसफ़र
उससे भी अच्छा है!
एक तुम और तुमसे मोहब्बत, बस इतनी सी जीने की चाह है हमारी।
love Shayari
मैं 💖लव हूँ पर मेरी बात😍तुम हो, और मैं 💓तब हूँ जब मेरे साथ💖तुम हो।
❤️️दिल का हाल बताना नही आता, हमे ऐसे किसी को 😞तड़पाना नही आता, सुनना हैं हमने उनकी 😘आवाज़ को, पर हमे कोई बात करने का 🤗बहाना नही आता।
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं, चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ।
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई 😍तबियत मेरी, बताओ यार 💓इश्क करते हो या 😍इलाज करते हो।
तुझे अकेले ही 📖पढ़ूँ कोई हमसबक न रहे, मैं चाहता हूँ तुझ पर किसी का हक 😍न रहे।
उतर जाते है कुछ लोग 💓दिल में इस कदर, जिनको 💓दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी 💓मोहब्बत में, न वो 🎭खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।
ख़ाक उड़ती है 🌜रात भर मुझमें, कौन फिरता है 💓दर-ब-दर मुझमें, मुझ को मुझमें 💓जगह नहीं मिलती, कोई मौजूद है इस 😍क़दर मुझमें।
भटकते रहे हैं बादल की तरह, सीने से लगालो आँचल की तरह, गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले, वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
💓दिल की 📖किताब में गुलाब उनका था, 🌜रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना 💖प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये 😍जबाब उनका था।
Love Status for Wife in Hindi
इतना प्यार करते हैं तुमसे यह कहा नहीं जाता, बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती है, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
काश एक दिन ऐसा भी आए, वक्त का पल थम जाए, सामने बस तुम ही रहो, और उम्र गुजर जाए।
मेरी जिंदगी तुमसे है, इतनी मोहब्बत तुमसे है, मांगते रहते हैं रोज खुदा से तुमको, मुझे इतनी चाहत तुमसे है।
धड़कन मेरी ठहर जाती है, जो मुझ पर तेरी नज़र पड़ जाती है.
तुझे पाने की ख्वाहिश तो तब से और भी बढ़ गई हैं, जब से तुम ने कहा है कि हम तेरे नहीं हो सकते।
हम से बचकर कहा जाओगे, अपने दिल से हमे निकालोगे कैसे, हम वो खुशबू है जो सासो में बसते है, खुद के सासो को रोक पाओगे कैसे।
तुम्हें देखकर जिंदगी खिल जाती है, उदास चेहरे पर हँसी छा जाती है, यह सांसे तो यूं ही चलती है, मेरे जीने की वजह तो तुम्हारी खुशी है।
काश होती कोई रस्म ऐसी भी ज़माने में मैं तुम्हें अपना मानती और तुम मेरे हो जाते!
दो पल की इस जिंदगी में, खुदा से सिर्फ मांगा है तुम्हें, दुनिया की इस भीड़ में काश खुदा मिला दे हमें।
Love Status for Husband in Hindi
मोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना है,किसे ऑखों में रखना है, किसे दिल मे बसाना है।
नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली, फिर वही ज़िन्दगी और वो पगली याद आई.
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना मुझे तुमसे हो गया!
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
महक सी जाती हो रातों मेंजब तूम ख़्वाब बनकर समाती होयादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैंजब तुम रूबरू सामने आती हो!
ख्याल रखा करो अपना बहुत दुआओं से पाया है तुम्हे रब से।
ज़िन्दगी जितनी भी पल के मिले एक दुआ है की सारी तेरे साथ ही मिले।
पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब मेरी आपसे बात होती है।
बहुत लंबी बातें करनी है तुमसे तुम आना मेरे पास पूरी ज़िन्दगी का वक़्त ले के।
तुम मानो या ना मनो तुम्हारे सिवा कोई नहीं है मेरे पास।
True Love Shayari
मेरी जिंदगी की किताब में, हर अध्याय तुम्हारा है, कहानी तो मेरी है, हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है!
ना जिंदगी का और ना ही जमाने का सोचा है, हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है।
लोग आये थे मेरी जायदाद की तलाशी लेने, उनको बस तकिये के नीचे से मेरी तस्वीर मिली।
कही यादो का मुकाबला हो तो बताना यारो, मेरे पास भी किसी की यादे बेहिसाब होती जा रही है।
खुशबू की तरह मेरी हर सांस में प्यार अपना बसाने का वादा करो रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
पास आ जरा दिल की बात बताऊं तुझको, कैसे धड़कता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको!
तस्वीर बना के तेरी आसमां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते है आज चाँद इतना बेदाग क्यों है।
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है, जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना
खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं, एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है।
नक़ाब क्या छुपाएगा शबाब-ए-हुस्न को, निगाह-ए-इश्क तो पत्थर भी चीर देती है ।
2 Line Love Shayari
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, जिंदगी मेरी जिंदगी बना देता है।
साथ निभाने वाले हालात नहीं देखा करते।
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम, बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई, तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई
लुत्फ़ ना छूने में ना देखने में और ना गुफ्तगू में है सारा लुत्फ़ सिर्फ और सिर्फ़ तुम्हें सोचने में हैं
रूह से तुम्हें महसूस करें लफ़्ज़ों में तुम्हारे खो जायें, इश्क का मौसम है कहो तो आपके हो जायें
हम इश्क के वो मुकाम पर खड़े है, जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है ।
ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम, इश्क़ और इबादत दोनो में बेमिसाल हो तुम….!
पल पल है तड़पाये, वो है इश्क़ तेरा दिल मे अगन लगाए वो है इश्क़ तेरा।
जो इंसान आपको खुश रख सकता है, उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
One Side Love Shayari
जो नींद चुराते है, वो कहते है सोते क्यो नहीं, अरे जब इतनी ही फिक्र है तो हमारे होते क्यों नहीं !
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ, चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!
एक खता हम दिन-रात किया करते है उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल, फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ , यार तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हे कोई भी मिल सकता है !
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ, बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे, पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है, उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है! आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है॥
दोस्तों अगर आपको यह Love Status in Hindi | लव स्टेटस इन हिंदी पसंद आते हैं तो फेसबुक, व्हाट्सप्प, और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें, धन्याबाद।